बॉलीवुड 2015 : इन फिल्मों पर है नजर

समय ताम्रकर
बुधवार, 31 दिसंबर 2014 (15:31 IST)
नया साल नई उम्मीद लेकर आता है। सभी उम्मीद करते हैं कि पिछले वर्ष के मुकाबले नया वर्ष उनके लिए ज्यादा बेहतरीन साबित होगा। बॉलीवुड को उम्मीद है कि उनका व्यवसाय बढ़ेगा। सिने प्रेमी मनोरंजक और उम्दा फिल्मों की उम्मीद लगाए बैठे हैं। 2015 में रिलीज होने वाली फिल्मों की सूची पर नजर दौड़ाई जाए तो महसूस होता है कि इस वर्ष बेहतरीन फिल्में रिलीज होंगी। बड़े बैनर्स की बड़ी स्टार कास्ट वाली फिल्मों के साथ-साथ कई ऐसी छोटी फिल्में भी हैं जिनसे उम्मीद की जा सकती है। 
 
संभव है कि अक्षय कुमार के लिए 2015 बेहतरीन साबित हो। इस वर्ष उनकी चार बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। बेबी के ट्रेलर ने लोगों में उत्सुकता पैदा कर दी है। इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म 'ब्रदर्स' में भी नजर आएंगे जो हॉलीवुड मूवी 'वॉरियर' का रिमेक है। इसके अलावा मसाला फिल्म गब्बर से उम्मीद है कि यह आय के नए रिकॉर्ड बनाएंगे। सिंह इज ब्लिंग में करीना कपूर के साथ दिखाई देंगे। 
 
2014 की तरह 2015 में भी सलमान खान की दो फिल्में रिलीज होंगी। ईद और दिवाली जैसे वर्ष के बड़े त्योहारों पर सल्लू भाई ने कब्जा कर लिया है। ईद पर बजरंगी भाईजान के रूप में वे अपने चाहने वालों को तोहफा देंगे तो दिवाली का उपहार वे 'प्रेम रतन धन पायो' के जरिये देंगे। बजरंगी भाईजान को कबीर खान बना रहे हैं जिनके साथ सलमान ने 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्म दी है। प्रेम रतन धन पायो से सूरज बड़जात्या लंबे समय बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। सूरज और सलमान ने अतीत में मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं। 
शाहरुख खान 'फैन' और 'रईस' के रूप में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि 'फैन' में शाहरुख डबल रोल में दिखाई देंगे। ये एक ऐसे स्टार की कहानी है जिसकी उम्र हो चली है। उसे अपना हमशक्ल नजर आता है जो काफी युवा है। अपनी युवा छवि को बरकरार रखने के लिए स्टार इस युवा की मदद लेता है। कहानी फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ाती है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।  रईस में किंग खान के अलावा फरहान अख्तर और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं। 
 
संभव है कि आमिर खान और रितिक रोशन की कोई फिल्म 2015 में रिलीज न हो। आमिर 'दंगल' फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, लेकिन इसकी रिलीज डेट तय नहीं है। रितिक रोशन नए सिरे से फिल्मों का चयन करने में जुटे हैं। अजय देवगन 'शिवाय' के निर्देशन में व्यस्त रहने वाले हैं। 
 
2014 में रणबीर कपूर गायब रहे, लेकिन 2015 में वे 'बॉम्बे वेलवेट', 'रॉय' 'जग्गा जासूस' और 'तमाशा' में दिखाई देंगे। बॉम्बे वेलवेट 2014 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‍वीएफएक्स की वजह से इसके प्रदर्शन में लगातार देरी हो रही है। लगभग सवा सौ करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में साठ के दशक का बंबई दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। 'रॉय' एक थ्रिलर मूवी है और कहा जा रहा है कि रणबीर का रोल फिल्म में छोटा है। 'तमाशा' को इम्तियाज अली बना रहे हैं जिसमें रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। जग्गा जासूस का निर्देशन 'बर्फी' वाले अनुराग बसु कर रहे हैं। 
 
दीपिका पादुकोण की 'तमाशा' के अलावा 'बाजीराव मस्तानी' और 'पीकू' भी रिलीज होगी। 'बाजीराव मस्तानी' का निर्माण संजय लीला भंसाली कर रहे हैं और उन्होंने 'गोलियों की रासलीला रामलीला' वाली टीम दोहराई है। बाजीराव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं और प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म में हैं। क‍मर्शियल फिल्मों के अलावा दीपिका का झुकाव ऐसी फिल्मों की ओर भी हो गया है जो उन्हें नाम और प्रतिष्ठा दिला सके। 2014 में फाइंडिंग फैनी उनकी ऐसी ही फिल्म थी और 2015 में 'पीकू' नामक ऑफबीट फिल्म उनकी रिलीज होगी जिसमें अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे सशक्त अदाकार हैं। अमिताभ बच्चन 'शमिताभ' और 'वजीर' में भी दिखाई देंगे। उनके बेटे अभिषेक की 'ऑल इज वेल' रिलीज होगी। बच्चन परिवार की एक ओर सदस्य ऐश्वर्या राय 2015 में  'जज्बा' के जरिये वापसी कर रही हैं। 
 
'दिल धड़कने दो' नामक मल्टीस्टार फिल्म भी इस वर्ष देखने को मिलेगी जिसमें रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर और फरहान अख्तर जैसे कलाकार हैं। निर्देशन कर रही हैं ज़ोया अख्तर। एक ओर मल्टीस्टारर 'वेलकम बैक' का प्रदर्शन भी 2015 में होगा, जिसकी रिलीज लगातार टलती जा रही है। 
 
रणबीर कपूर के साथ रोमांस में व्यस्त कैटरीना का मन इन दिनों फिल्मों में कम लग रहा है। वे 'फितूर' 'जग्गा जासूस' और 'फैंटम' में नजर आएंगी। युवा हीरो वरुण धवन की 'बदलापुर' का ट्रेलर काफी सराहा गया है। इसके अलावा वे 'एबीसीडी 2' में श्रद्धा कपूर के साथ डांस फ्लोर पर धूम मचाते दिखाई देंगे। शाहिद कपूर 'शानदार' में आलिया भट्ट और 'फर्जी' में कृति सेनन के साथ अपने फिसलते करियर को संभलने की कोशिश करेंगे। अर्जुन कपूर 'तेवर' तो सिद्धार्थ मल्होत्रा 'ब्रदर्स' में दिखाई देंगे। 
 
कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनसे नामी सितारे या बड़े बैनर्स नहीं जुड़े हैं, लेकिन उनसे आशाएं लगाई जा सकती हैं। इनमें दिबाकर बैनर्जी की '‍डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी', मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स', आयुष्मान खुराना की 'हवाईजादा', इमरान-विद्या की 'हमारी अधूरी कहानी', इरफान-कंगना की 'डिवाइन लवर्स', सोनम कपूर की 'डॉली की डोली', कपिल शर्मा की 'बैंक चोर', इमरान-कंगना की 'कट्टी बट्टी' प्रमुख हैं। 
 
तनु वेड्स मनु और जॉली एलएलबी के दूसरे पार्ट भी देखने को मिलेंगे। 'आई' भी धूम मचा सकती है। महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया और उनके जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी' में शायद इस बात का खुलासा हो कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया। 'हीरो' का रिमेक भी देखने को मिलेगा जिसमें आदित्य पंचोली के बेटे और सुनील शेट्टी की बेटी लीड रोल में हैं। 
 
सनी लियोन के दीवाने उनकी चार फिल्मों 'लीला', मस्तीजादे', टीना एंड लोलो' और 'कुछ कुछ लोचा है' के जरिये अपनी आंख सेक सकेंगे। फूहड़ कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए क्या कूल है हम का तीसरा भाग आ रहा है।
Show comments

Cannes Film Festival 2024 में रिलीज हुआ भोजपुरी फिल्म संयोग का ट्रेलर

जैकी श्रॉफ की अनुमति के बिना उनका नाम और आवाज का इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक

प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की मां का निधन, शोक व्यक्त करने पहुंचे कई सेलेब्स

साउथ एक्टर चंद्रकांत ने की आत्महत्या, पवित्रा जयराम के निधन के बाद से थे सदमे में

अर्जुन रामपाल की हुई हाउसफुल 5 में एंट्री! पहली फिल्म में निभाया था मेजर का किरदार

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें