बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा 'हाउसफुल 3' का?

Webdunia
आईपीएल खत्म होने के बाद पहले शुक्रवार को जो फिल्म रिलीज होती है वो बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन करती है। अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' और 'हॉलीडे' इसी दौरान रिलीज होकर सफल रही थी। बॉक्स ऑफिस के इस समय हाल-बेहाल हैं और 'हाउसफुल 3' से बहुत आशाएं हैं। 
 
हाउसफुल सीरिज की अब तक दो फिल्में आई हैं और दोनों को अच्‍छी कामयाबी मिली है। टीवी पर ये फिल्में बेहद पसंद की जाती है और हर बार अच्‍छी टीआरपी मिलती है। इस सीरिज की दो फिल्मों को साजिद खान ने निर्देशित किया था। हिम्मतवाला और हमशकल्स के पिटने के बाद निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 'हाउसफुल 3' से उन्हें हटा दिया और निर्देशन की कमान साजिद-फरहाद को सौंप दी। कहा जाता है कि साजिद-फरहाद को यह फिल्म अक्षय कुमार की सिफारिश से मिली है। ये दोनों अक्षय कुमार को लेकर 'एंटरटेनमेंट' फिल्म बना रहे थे। उनका काम अक्षय को पसंद आया था। 
 
साजिद-फरहान की ख्याति निर्देशक से ज्यादा लेखक के रूप में हैं। रोहित शेट्टी के लिए उन्होंने कई फिल्में लिखी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इन दोनों को लगा कि निर्देशक के रूप में भी हाथ आजमाया जा सकता है और वे मैदान में उतर गए। दोनों को उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी फिल्म निर्देशित करने को मिलेगी। साजिद नाडियाडवाला का फोन जब उनके पास गया तो वे चौंक गए। उन्होंने कहा कि ये सीरिज तो साजिद खान निर्देशित करते हैं। नाडियाडवाला ने कहा कि तुम यदि निर्देशित करना चाहते हो तो हां कहो वरना दूसरा निर्देशक ढूंढ लूंगा। 
हाउसफुल 1 व 2 में उस तरह का हास्य देखने को मिला है जिसमें लॉजिक को दरकिनार रखना होता है। जो दर्शक तनाव दूर करने के लिए सिनेमाघर आते हैं उन्हें ये फिल्में बेहद पसंद आईं। साथ ही यह फिल्म हर उम्र और दर्शक वर्ग के लिए बनाई जाती है, सभी के लिए फिल्म में कुछ न कुछ रहता है। 
 
'हाउसफुल 3' महंगी लागत की फिल्म है, लेकिन फिल्म के सैटेलाइट राइट्स की अच्‍छी कीमत मिलेगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग करने में सफल रहेगी। सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में फिल्म को बेहतर शुरुआत मिल सकती है। पहले वीकेंड का बिजनेस 60 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। वहीं पहले सप्ताह का कलेक्शन 95 से 100 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। लाइफ टाइम बिजनेस सवा सौ करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। यह बात तय है कि 'एअरलिफ्ट' के व्यवसाय से यह फिल्म आगे निकल जाएगी। 
 
रमजान का महीना शुरू होने वाला है और 'हाउसफुल 3' के बिजनेस पर थोड़ा असर पड़ सकता है। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

सन ऑफ सरदार 2 Movie Preview: हंसी, एक्शन और ड्रामा के डबल डोज का दावा

बॉलीवुड में इस हफ्ते आ रही हैं 3 तूफानी फिल्में, क्या अजय देवगन और तृप्ति डिमरी मचा पाएंगे धमाल?

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस तारीख से देख सकेंगे YouTube पर, हर घर बनेगा जनता का थिएटर

नसीरुद्दीन शाह बनेंगे 'मेड इन इंडिया- ए टाइटन स्टोरी' सीरिज में जेआरडी टाटा

संजय दत्त ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था अपना करियर, इस वजह से जाना पड़ा था जेल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख