शाहरुख खान की रईस के बारे में 15 रोचक जानकारियां

Webdunia
1) 
रईस के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे। इरफान खान के साथ निर्देशक राहुल ढोलकिया फिल्म बनाना चाहते थे। 

2) 
राहुल की मुलाकात निर्माता रितेश सिधवानी से हुई। उन्होंने 'रईस' की स्क्रिप्ट रितेश को दिखाई, जो रितेश को पसंद आई। रितेश ने इसे बड़े पैमाने पर बनाने का निश्चय किया। इस तरह इरफान की जगह शाहरुख खान ने ले ली। 

3) 
रईस के बारे में कहा जाता है कि यह अपराधी अब्दुल लतीफ की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, लेकिन फिल्ममेकर्स इसका खंडन करते हैं। उनका कहना है कि यह काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है। 

 
 

4)
रईस की शूटिंग अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी। अहमदाबाद की बस्तियों का सेट मुंबई में ही लगाया गया। फिल्म का अंतिम शेड्यूल गुजरात में फिल्माया गया। 
 
5)
रईस को पहले 2016 की ईद पर सलमान खान की 'सुल्तान' के सामने प्रदर्शित करने की घोषणा हुई थी। इसको लेकर बॉलीवुड में गहमागहमी मच गई। शाहरुख और सलमान के प्रशंसकों के बीच जंग तेज हो गई। 
 
6)
बाद में रईस को सुल्तान के सामने से हटा लिया गया। कई रिलीज डेट पर सोच-विचार किया गया। आखिरकार इसे 2017 के गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में प्रदर्शित करने की बात कही गई। इसी दिन रितिक रोशन की 'काबिल' भी प्रदर्शित हो रही है।

7)
रईस और काबिल के टकराव टालने के सारे प्रयास विफल रहे। रितिक और शाहरुख बेहतरीन दोस्त हैं और रितिक का कहना है कि इससे हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं होगा। 

8)
फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान लीड रोल में हैं। उड़ी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों का भारत में विरोध शुरू हो गया। 'रईस' निशाने पर आ गई। इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। इसको लेकर चर्चा चल पड़ी की माहिरा खान की जगह किसी और अभिनेत्री को लिया जा सकता है, लेकिन बाद में रईस को प्रदर्शित करने की अनुमति दे दी गई। 
 
9) 
माहिरा खान पहली पसंद नहीं थी। उनके पहले अंकिता शौरी के नाम पर विचार किया गया। 

10) 
हुमा कुरैशी के बारे में भी सोचा गया क्योंकि 'रईस' के निर्माता-निर्देशक शाहरुख खान के अपोजिट ऐसी हीरोइन को लेना चाहते थे, जिसने शाहरुख के साथ कभी काम नहीं किया हो। बाद में माहिरा खान को लिया गया क्योंकि किरदार फिल्म के लिए ऐसी हीरोइन चाहिए थी जो पाकिस्तानी लगे। 
 
11) 
रईस की कहानी में अस्सी का दशक दिखाया गया है। इसीलिए उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुरबानी' का गीत 'लैला' फिल्म में शामिल किया गया है। इसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। 
 
12)
रईस के पहले पोस्टर और टीज़र को बेहद पसंद किया गया। बनिए का दिमाग और मियां भाई की डेयरिंग वाले संवाद को भी लोगों ने बेहद पसंद किया। 

13)
फिल्म के पहले ट्रेलर ने भी धूम मचा दी। शाहरुख के साथ-साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार भी लोगों को पसंद आया। 
 
14)
माहिरा खान इस फिल्म के जरिये शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपना करियर आरंभ कर रही हैं। इसके पहले शिल्पा शेट्टी, महिमा चौधरी, गायत्री जोशी, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण भी शाहरुख के साथ अपना करियर शुरू कर चुकी हैं। 

15) 
शाहरुख खान ने 'रईस' की शूटिंग ज्यादातर खराब मूड में की। ऐसा उन्होंने अपने किरदार की डिमांड के लिए कहा। शाहरुख का कहना है कि इससे उन्हें रईस का किरदार निभाने में आसानी हुई। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

दर्शकों को हंसी के साथ डराने आ रहे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर, इस‍ दिन रिलीज होगी फिल्म कपकपी

फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन 2025 की लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण

राम गोपाल वर्मा लेकर आ रहे हॉरर कॉमेडी फिल्म, मनोज बाजपेयी निभाएंगे मुख्य किरदार

आयशा टाकिया ने 15 साल की उम्र में रखा था बॉलीवुड में कदम, 23 साल की उम्र में अचानक छोड़ दी इंडस्ट्री

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख