जून में रिलीज होंगी 17 फिल्में

Webdunia
बॉलीवुड के लिए वर्ष 2016 के पहले पांच महीने बेहद बुरे रहे हैं। गिनी-चुनी फिल्में सफल रही हैं। क्रिकेट, परीक्षाओं का दौर बीत चुका है और उम्मीद की जानी चाहिए कि जून से सिनेमाघर फिर से आबाद नजर आएंगे। इस जून में हर सप्ताह उम्दा फिल्में प्रदर्शित होंगी। 
 
3 जून को 'हाउसफुल 3' प्रदर्शित होगी। हाउसफुल सीरिज की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे। यह जून महीने में प्रदर्शित होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है। तीसरे भाग में भी ढेर सारे सितारे हैं। स्कूलों की छुट्टियां अंतिम दौर में है, जिसका लाभ फिल्म को मिल सकता है। वैसे भी इस बार छुट्टियों में कोई भी मसाला फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। आईपीएल खत्म होने के बाद आने वाले पहले शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्में अक्सर सफल रहती है और बॉलीवुड को उम्मीद है कि 'हाउसफुल 3' भी सफल रहेगी। इस फिल्म के साथ 'प्रोजेक्ट मराठवाड़ा' और 'शौकीन कमीने' जैसी फिल्में भी रिलीज होंगी। 
 
10 जून को अमिताभ बच्चन अभिनीत 'तीन' रिलीज हो रही है जिसे कोलकाता में फिल्माया गया है। ट्रेलर देखने पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह 'कहानी' जैसी मूवी है। फिल्म में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार हैं। इसी के साथ रिचा चड्ढा की फिल्म 'कैबरेट' भी रिलीज होगी। दोनों ही फिल्म कंटेंट बेस्ड हैं। 10 जून को ही रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल अभिनीत 'दो लफ्जों की कहानी' और 'वॉरक्राफ्ट' (डब) फिल्में भी देखने को मिलेंगी। 
17 जून को 'उड़ता पंजाब' का प्रदर्शन होगा। इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर जैसे सितारे हैं। फिल्म फिलहाल सेंसर बोर्ड में फंसी हुई है। अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ड्रग्स समस्या से जूझते पंजाब को दिखाया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग ले सकती है। धनक और द मंकी किंग (डब) भी 17 मई को ही प्रदर्शित होगी। 
 
बॉम्बे वेलवेट के सदमे से उबरकर अनुराग कश्यप 'रमन राघव 2.0' लेकर आए हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर उन्होंने कम बजट की फिल्म बनाई है। यह एक थ्रिलर मूवी है और डार्क फिल्म के शौकीन इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। 24 जून को इस फिल्म के साथ  सेवन ऑवर्स टू गो, शोरगुल, दिल तो दीवाना है और इंडिपेंडेंस डे 2 (डब) का प्रदर्शन भी होगा। 

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख