खुद को महान फिल्मकार बताने के लिए करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' का मनाया जश्न

समय ताम्रकर
करण जौहर की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 20 बरस हो गए हैं। मुंबई में इस उपलक्ष्य में जश्न मनाया गया। फिल्म में लीड रोल निभाने वाले शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी सहित वे तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं जिन्हें करण अपनी फिल्मों के जरिये अवसर देते रहते हैं। साथ ही करण टीवी शो भी चलाते हैं जिसमें शामिल होकर बॉलीवुड हस्तियां गौरवान्वित महसूस करती हैं। इसलिए ये करण के जश्न में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। 
 
करण की पार्टी में इन हस्तियों ने फिल्म की खूब तारीफ की। इसे क्लासिक फिल्म का दर्जा दिया गया। सोशल मीडिया को कुछ कुछ होता है के रंग में रंग दिया गया। ऐसा वातावरण बना दिया गया कि जिसने यह फिल्म नहीं देखी हो उसने लाइफ में कुछ मिस कर दिया हो। करण की पीआर एजेंसियां सक्रिय हो गईं। मीडिया ने भी खूब प्रचार किया। 
 
करण जौहर की यह फिल्म अति सामान्य थी। यश चोपड़ा जैसे निर्देशक की नकल करते हुए करण ने यह फिल्म बनाई थी, लेकिन नकल तो नकल होती है। फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट में कई गलतियां थीं। निर्देशन भी सामान्य था। 
 
चूंकि फिल्म का संगीत अच्छा था और शाहरुख-काजोल की जोड़ी पॉपुलर थी इसलिए यह फिल्म चल निकली। ऐसा भी नहीं है कि बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई हो। वैसे भी हर सफल फिल्म जरूरी नहीं है कि अच्‍छी ही हो। 
 
करण समय-समय पर इस फिल्म को याद करते रहे। बातें करते रहे। चर्चा में फिल्म को बनाए रखा। उन्होंने लोगों के दिमाग में बात को इस तरह बैठा दिया कि यह एक महान फिल्म थी। 
 
करण बहुत अच्छे बिजनेसमैन हो सकते हैं। फिल्मों को चलाना जानते हो। मार्केटिंग के उस्ताद हो, लेकिन महान फिल्मकार नहीं हैं। वे कभी भी राज कपूर, गुरुदत्त, यश चोपड़ा या बिमल रॉय जैसे फिल्मकारों की बराबरी नहीं कर पाए। यही बात उन्हें सालती रहती हो। 
 
शायद इसीलिए वे खुद को महान फिल्मकार बताने का भ्रम फैला रहे हैं। कुछ कुछ होता है का जश्न इसीलिए मनाया जा रहा है ताकि आने वाले दिनों में इसे महान फिल्म के रूप में याद किया जाए। अब खुद को महान बताने की कोशिश भी शुरू हो गई हैं।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अनुष्का सेन की मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज किल दिल का ट्रेलर रिलीज

ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार का हुआ एक्सीडेंट, बस ने पीछे से मारी टक्कर

जाट से डरे भूल चूक माफ के मेकर्स! अब इस दिन रिलीज होगी राजकुमार राव की फिल्म

तलाक के बाद बोल्ड हुईं नताशा स्टेनकोविक, देखिए एक्ट्रेस के बिकिनी लुक

सभी जनरेशन की पसंदीदा बनी प्राइम वीडियो की जिद्दी गर्ल्स, दो पीढ़ियों के बीच की खाई को किया कम

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख