सलमान खान की 'रेस 3' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर, प्लस और माइनस पाइंट्स के साथ

Webdunia
15 जून को इस वर्ष की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक 'रेस 3' रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। त्योहार ईद का है। सलमान और ईद का कॉम्बिनेशन होने के कारण सफलता का प्रतिशत और बढ़ जाता है। रेस 3 को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का। आइए जानते हैं फिल्म के प्लस और माइनस पाइंट्स। 
 
प्लस पाइंट्स 
1) रेस सीरिज एक सफल फ्रेंचाइज है। इस सीरिज के दोनों भागों ने सफलता हासिल की थी। रहस्य, रोमांच और ग्रे-शेड्स लिए किरदार इस फिल्म की खासियत होती हैं। एक दर्शक वर्ग तैयार है इस फिल्म को देखने को। साथ ही दर्शकों को पता है कि वे किस तरह की फिल्म देखने जा रहे हैं। 
 
2) सलमान खान इस समय बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं। वे अपने दम पर ही फिल्म को बड़ी ओपनिंग दिला सकते हैं। पिछली सात ईदों पर उनकी सात फिल्में रिलीज हुईं जिसमें से 6 ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सलमान और ईद का कॉम्बिनेशन जबरदस्त है। 
 
3) रेस 3 लगभग 100 करोड़ में तैयार हुई है। रिलीज के पहले ही निर्माता फायदे में आ चुके हैं। फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन भी सलमान कर रहे हैं। एक तरह से यह फिल्म रिलीज के पहले ही फायदे का सौदा बन गई है। सवाल प्रतिष्ठा का है। 
 
4) फिल्म के प्रचार में बिलकुल भी कंजूसी नहीं की गई है। सलमान योजनाबद्ध तरीके से प्रचार किया है और दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता पैदा की है। 

माइनस पाइंट्स 


 
1) फिल्म का ट्रेलर खास पसंद नहीं किया गया और ज्यादातर फीडबैक निगेटिव्ह थे। ट्रेलर से फिल्म के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती। फिल्म के गाने भी हिट नहीं हुए। 
 
2) रेस सीरिज की पहली दो फिल्मों का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था। ये दोनों भाई थ्रिलर मूवी बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। तीसरा भाग रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया है। वे भले ही एबीसीडी सीरिज की दो हिट फिल्म बना चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्होंने ये विश्वास हासिल नहीं किया है कि उन्हें इतने बड़े सुपरस्टार की महंगी फिल्म निर्देशित करने को दी जाए। 
 
3) फिल्म में सलमान खान को छोड़ कोई दमदार कलाकार नहीं है। बॉबी देओल, डेज़ी शाह जैसे फ्लॉप कलाकार लीड रोल में हैं। अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडीज में इतना दम नहीं है कि वे भीड़ खींच सकें। 
 
4) फिल्म वो क्रेज पैदा नहीं कर पाई है जो आमतौर पर सलमान की फिल्मों के रिलीज होने के पहले नजर आता है। कहीं ना कहीं दर्शक इस फिल्म को लेकर आश्वस्त नहीं है। ज्यादातर दर्शक रिपोर्ट आने के बाद ही देखने का फैसला करेंगे। 
 
5) रेस रिलीज होने के दो सप्ताह बाद 'संजू' रिलीज होगी, जिसका रेस 3 से भी ज्यादा क्रेज है। इस तरह से रेस 3 को दो सप्ताह ही खुले मिले हैं। 

क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर? 


 
यह बात तो तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेगी। ईद वाले दिन फिल्म 40 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर सकती है। पहले वीकेंड पर ही सौ करोड़ क्लब में फिल्म का शामिल होना निश्चित लग रहा है। चौथे दिन से फिल्म के कलेक्शन क्वालिटी पर निर्भर करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख