रामगोपाल वर्मा... हम नहीं सुधरेंगे

Webdunia
बात पहाड़ों जितनी पुरानी है, लेकिन अभी लोगों पर सही बैठती है। कई बार आपने पढ़ी होगी, एक बार और सही कि कुत्ते की दुम को पाइप में यह मान कर रख दो कि यह सीधी हो जाएगी, लेकिन वर्षों बाद भी पाइप से बाहर निकालो तो टेढ़ी ही मिलेगी। यही हाल रामगोपाल वर्मा और कमाल आर खान जैसे लोगों का है। बड़बोले हैं। बोलते समय ध्यान ही नहीं रखते कि उगले हुए शब्द फिर निगलने पड़ेंगे। कई बार माफी मांगते हैं और कुछ दिनों बाद फिर वही हरकत। 
 
कमाल खान का मामला तो फिर भी समझ आता है कि सोशल मीडिया जैसे माध्यम के कारण ही ये चर्चाओं में रहते हैं। सोशल मीडिया की रोशनी न मिले तो ये अंधेरों में गुम हो जाए। सोशल मीडिया के ये साइड इफेक्ट्स है और इन्हें झेलना ही पड़ता है, लेकिन रामगोपाल वर्मा पता नहीं ऐसी हरकतें क्यूं करते हैं। 
 
सोशल मीडिया का खिलौना जब से रामू को मिला है वे अपनी ऊर्जा यही जाया करते हैं। पहले तो उनके ट्वीट में कुछ अलग हट कर नजर आता था कि बंदा अलग तरह की सोच रखता है, लेकिन फिर वे स्तर से स्तरहीन हो गए। ऐसा ही मिजाज उनकी फिल्मों में भी नजर आता है। कहां शिवा, रंगीला, सत्या, कंपनी जैसी उम्दा फिल्में उन्होंने बनाई थी और डिपार्टमेंट, फूंक, रामगोपाल वर्मा की आग जैसी फिल्म बना कर उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को बट्टा लगा लिया। 
 
रामू को समझ नहीं आ रहा है कि वे असफल क्यों हो रहे हैं? बजाय इस बारे में सोचने के वे दूसरों की सफलता से ईर्ष्या करने में लगे हुए हैं। बेफिजूल की बातों पर ट्वीट करते हैं। विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ में लड़ाई हो और कौन जीते, यहां तक भी ठीक है, लेकिन टाइगर श्रॉफ जैसी औरत उन्होंने नहीं देखी, फूहड़ता की मिसाल है। कई बार गाली-गलौच करते है और माफी मांग लेते हैं। 
 
ड्रिंक और ड्राइव का कॉम्बिनेशन बड़ा ही खतरनाक माना जाता है। इसी तरह ड्रिंक करने के बाद मोबाइल चलाना भी खतरनाक होता जा रहा है। वोदका के तीन-चार पैग अंदर जाते ही रामू के अंदर का शैतान बाहर आ जाता है। नशे में चूर होकर ट्वीट का सिलसिला शुरू हो जाता है और सुबह होश आने पर पता चलता है कि ये क्या कर बैठे हैं। 
 
क्या रामू और कमाल खान जैसे लोग सुधर ही नहीं सकते हैं?  कमाल सिर्फ नाम के ही कमाल हैं और उनसे बेहतर होने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। लेकिन रामू की दुर्दशा देख दु:ख होता है। बेहतर हो कि वे अपनी ऊर्जा अच्‍छी फिल्म बनाने में लगाएं। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

श्वेता त्रिपाठी बनने जा रही हैं निर्माता, इस साल शुरू करेंगी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस

तमिल क्राइम-थ्रिलर सीरीज सुजहल : द वोर्टेक्स सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

सनोज मिश्रा के सपोर्ट में आगे आईं वायरल गर्ल मोनालिसा, बोलीं- मुझे बेटी की तरह मानते हैं

वरुण धवन की एक्शन ड्रामा बेबी जॉन की ओटीटी पर दस्तक, प्राइम वीडियो पर हुई स्ट्रीम

एक Kiss हो जाए..., इवेंट में पैपराजी ने लिए उदित नारायण के मजे, वीडियो वायरल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख