Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्रिकेट पर फिल्म की तैयारी में रणवीर ने क्या सीखा?

हमें फॉलो करें क्रिकेट पर फिल्म की तैयारी में रणवीर ने क्या सीखा?
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' में उन्होंने अपने किरदार अलाउद्दीन खिलजी निभाने के लिए काफी रिसर्च की थी। जिससे निकलने के लिए भी उन्हें बहुत वक़्त लगा था। अब वे अपनी अगली फिल्म एक क्रिकेटर के रूप में करने वाले हैं। रणवीर अब कपिल देव की भुमिका निभाने वाले हैं और इसके लिए वे तैयारी में लग चुके हैं।  
 
1983 के वर्ल्ड कप में भारत की जीत और उसमें भारतीय टीम के कैप्टन कपिल देव की भुमिका की कहानी को फैंटम फिल्म्स प्रोड्युस करने वाले है। रणवीर सिंह, कपिल देव के रोल निभाने के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं। रणवीर सिंह जब 1983 की क्रिकेट टीम से मिले तब उन्हें कुछ मज़ेदार कहानियों के बारे में पता चला। इसके अलावा रणवीर ने बताया कि उस दौरान भारत को किस तरह क्रिकेट का उत्साह था। इस रीसर्च में उन्होंने जो कुछ भी सीखा उन्होंने इस बारे में बात की। 
 
पूरी हुई रणवीर की इच्छा 
जैसे ही कबीर खान ने रणवीर सिंह को फिल्म की डिटेल्स ईमेल की और अप्रोच किया, रणवीर ने तुरंत इस फिल्म के लिए हां कह दी। रणवीर हमेशा चाहते थे कि कोई इस जीत के बारे में फिल्म बनाए।  
 
बुकिंग करना पड़ी कैंसल 
जब वे 1983 की क्रिकेट टीम के मेंबर्स से मिले, उन्होंने कई बातें बताई। उनमें से एक यह थी कि सभी खिलाडियों ने वेकेशन के लिए अपनी एडवांस बुकिंग कर रखी थी क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम आगे तक जाएगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम तो आगे बढ़ती चली गई और खिलाड़ियों को अपनी बुकिंग कैंसल करना पड़ी। 
 
कपिल देव से ट्रेनिंग और टिप्स 
रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाएंगे। इसके लिए उन्हें उम्मीद है कि वे बॉलिंग एक्शन सही सीख पाएं। वे कपिल सर से किक्रेट की ट्रेनिंग और टिप्स लेना चाहते हैं। 
 
जीत कर दिखाया 
रणवीर सिंह ने बताया कि जब टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए गई तब किसी ने उन पर विश्वास नहीं किया था। उन्हें वापस घर लौटने की भी सलाह दी गई थी। इन बातों से निराश ना होकर, टीम ने हार ना मानने का निर्णय लिया और जीत कर दिखाया। रणवीर को इस हिस्से ने सबसे ज़्यादा प्रभावित किया।  
 
लकी हूं मैं 
रणवीर के अनुसार यह कहानी हमेशा उनके दिल को छूती है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने एक बार मधु मंटाना (फैंटम फिल्म्स के प्रोड्युसर्स में से एक) को मैसेज भी किया कि वे बहुत लकी हैं कि उन्हें हिस्ट्री के इस शानदार चैप्टर को बताने का मौका मिला। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुमीत सदावरती "एशियाज़ गॉट टैलेंट 2017" के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय