गायक केके जब मुंबई से कोलकाता गए तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे वापस नहीं आ पाएंगे। 31 मई को कोलकाता के मशहूर ऑडिटोरियम नजरुल मंच पर उनका लाइव कॉन्सर्ट था। इसमें ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जब होटल पहुंचे तो हालात और बुरे हो गए। अस्पताल ले गए तो वहां मृत घोषित कर दिया गया। आखिर केके को अचानक क्या हो गया? ये सवाल सभी की जुबां पर है। कॉन्सर्ट में बदइंतजामी की भी खबर है। कई सवाल खड़े हुए हैं?
सवाल नंबर 1
ऑडिटोरियम की क्षमता ढाई हजार थी, लेकिन वहां 5 हजार रोग मौजूद थे। आखिर इन्हें क्यों रोका नहीं गया?
सवाल नंबर 2
भीड़ को काबू में करने के लिए बाउंसर्स ने फोम स्प्रे क्यों की? क्या इससे कोई केमिकल रिएक्शन हुआ?
सवाल नंबर 3
क्या एसी ठीक से काम नहीं कर रहे थे? ये जांच का विषय है।
सवाल नंबर 4
वेंटिलेशन नहीं होने की बात भी सामने आई है। जब एसी ठीक से काम नहीं कर रहे हों तो वेंटिलेशन जरूरी है।
सवाल नंबर 5
आंसू गैस छोड़े जाने की भी खबरें हैं। ये भी जांच का विषय है।
सवाल नंबर 6
केके की जब तबीयत खराब हो गई और चलने की हालात में वे नहीं थे तो उन्हें स्ट्रेचर पर क्यों नहीं ले जाया गया?
सवाल नंबर 7
केके की तबीतय खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय होटल क्यों ले जाया गया?
ये सारे सवाल केके के फैंस के दिमाग में घूम रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में इनके जवाब मिलेंगे।