3 दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं इस शुक्रवार... जानिए क्या है इनमें खास!!!

समय ताम्रकर
17 फरवरी वाले शुक्रवार को अलग-अलग मिजाज की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें भले ही नामी सितारे न हो, लेकिन इनका कंटेंट जोरदार हो सकता है। ये कंटेंट बेस्ड फिल्में हैं और माउथ पब्लिसिटी पर ही इनका भविष्य टिका हुआ है। द गाजी अटैक, रनिंग शादी और इरादा इस शुक्रवार से देखने को मिलेंगी। 
 
द गाजी अटैक तेलुगु फिल्म है जिसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। दक्षिण भारत में इसकी गिनती बड़ी फिल्मों में होती है, लेकिन हिंदी भाषी दर्शकों के लिए इसमें कोई बड़ा सितारा नहीं है। राणा दग्गुबाती को हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक बाहुबली के बाद से जानने लगे हैं। उनके साथ केके मेनन, तापसी पन्नू, ओमपुरी, अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार भी हैं। यह एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसे सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है। गाजी नामक पाकिस्तानी पनडुब्बी भारत में नुकसान पहुंचाने के लिए आ गई थी। किस तरह से भारतीय पनडुब्बी एस-21 ने उसे नष्ट किया, यह घटनाक्रम फिल्म में बताया गया है। समुद्र के भीतर की कहानी है। देशभक्ति के रंग में यह फिल्म रंगी हुई है। इसे संकल्प नामक निर्देशक ने बनाया है और यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद रहेगी। यदि सब ठीक रहा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल सकती है। हालांकि प्रचार के मामले में फिल्म के निर्माता ने कंजूसी बरती है। यदि थोड़ा पैसा खर्च किया जाता तो फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती थी। 


 
अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह को हम इश्किया और डेढ़ इश्किया में देख चुके हैं। दोनों को साथ में देखना अच्छा लगता है। इरादा नामक फिल्म में दोनों साथ है। नाम से यह एक्शन फिल्म प्रतीत होती हो, लेकिन यह सामाजिक मुद्दे पर आधारित गंभीर फिल्म है। पंजाब में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों और प्रदूषण को लेकर निर्देशक अपर्णा सिंह ने यह फिल्म बनाई है। अरशद वारसी का कहना है कि विषय रूखा जरूर है, लेकिन सस्पेंस और थ्रिलर तरीके से बात को प्रस्तुत किया गया है जिससे फिल्म देखते समय मनोरंजक लगती है। 
 
तीसरी फिल्म है रनिंग शादी, जिसका पहले नाम था रनिंग शादी डॉट कॉम। इस फिल्म का निर्माण शायद मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तापसी पन्नू लीड रोल में हैं और यह उनकी इस सप्ताह प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है। फिल्म में उनके साथ अमित सध हैं। इस फिल्म से सुजीत सरकार का नाम निर्माता के रूप में जुड़ा हुआ है और यही बात फिल्म के प्रति आकर्षित करती है। विकी डोनर, मद्रास कैफे, पीकू और पिंक जैसी फिल्म वे बना चुके हैं। फिल्म का विषय शादी के लिए वर-वधू को मिलाने वाली वेबसाइट का है, जिसके जरिये रोमांस और कॉमेडी दिखाई गई है। जो हल्की-फुल्की फिल्म देखना चाहते हैं उनका रुझान इस फिल्म की ओर होगा। मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 
 
कुल मिलाकर इस शुक्रवार छोटी किंतु दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

सिद्धार्थ आनंद की व्हाइट में नजर आएंगे विक्रांत मैसी, निभाएंगे श्री श्री रविशंकर का किरदार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने रात को पहलगाम हमले पर जताया दुख, सुबह उठते ही डिलीट किया पोस्ट

मनोज बाजपेयी से लेकर जयदीप अहलावत तक, इन सितारों ने बिना कनेक्शन इंडस्ट्री में लहराया परचम

दिल दोस्ती डिलेमा की रिलीज को एक साल पूरा, अनुष्का सेन ने अस्मारा के किरदार को बनाया यादगार

केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ से सुनील शेट्टी का खूंखार लुक आया सामने, निभा रहे निडर योद्धा वेगड़ा जी का किरदार

सभी देखें

जरूर पढ़ें

केसरी चैप्टर 2 मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की फिल्म दिखाती है जलियांवाला बाग की एक अनकही लड़ाई

ट्रांसपेरेंट गाउन पहन तृप्ति डिमरी ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, देखिए तस्वीरें

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

ब्लू साड़ी में श्रीलीला का सिजलिंग अंदाज, हॉट तस्वीरों से इंटरनेट पर लगाई आग

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

अगला लेख