सेक्रेड गेम्स में बोल्ड सीन करने वाली राजश्री देशपांडे रियल लाइफ में करती हैं ये काम

Webdunia
इन दिनों सोशल मीडिया पर वेब सीरिज 'सेक्रेड गेम्स' की कुछ क्लिपिंग्स वायरल हो रही हैं जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री राजश्री देशपांड के बीच बिस्तर पर सेक्स करते हुए बोल्ड सीन हैं। राजश्री इसमें खुली छाती के साथ दिखाई गई हैं और इस तरह के दृश्यों के कारण उन्हें पॉर्न स्टार तक कहा जाने लगा है। 
 
राजश्री तक भी ये क्लिपिंग्स पहुंच गई हैं और वे इस तरह के दृश्यों के लिए बिलकुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करतीं। उनका कहना है कि कहानी में उस किरदार की जरूरत के मुताबिक सीन था और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। इस सीन में औरत को चीज की तरह नहीं दिखाया गया है। 

ALSO READ: धड़क : फिल्म समीक्षा
 
उन्हें पॉर्न स्टार बताया जा रहा है, लेकिन उनके समर्थन में भी कई लोग खड़े हुए हैं। उनका कहना है कि राजश्री की रियल लाइफ के बारे में उनकी आलोचना करने वाले ज्यादा नहीं जानते हैं और इसीलिए ऐसी बातें कर रहे हैं। 
 
महाराष्ट्र के औरंगबाद की रहने वाली राजश्री ने पुणे से डिग्री ली और थिएटर से जुड़ गईं। इसके बाद उन्होंने एंग्री इंडियन गॉडेस, सेक्रेड गेम्स, एस दुर्गा, मुंबई सेंट्रल, जस्टिस जैसे प्रोजेक्ट्स किए। 
 
वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। वे एक एनजीओ चलाती हैं और किसानों को पानी संग्रहण में मदद करती है ताकि पानी बिलकुल भी बरबाद न हो। 2015 में जब महाराष्ट्र के किसान मुसीबत से जूझ रहे थे तब राजश्री परभणी, बीड़, लातूर और जालना जैसे इलाकों में गईं और किसानों की समस्या समझने की कोशिश की। 
 
मराठवाड़ा के पंढरी गांव में लोगों से उन्होंने बात की जहां महज दो हजार लोग रहते हैं। राजश्री ने एक लाख रुपये खर्च कर वॉटर टैंकर्स खरीदे। बारिश के पानी के संग्रहण के बारे में किसानों को बताया। आज इस गांव में काफी पानी है। राजश्री ने लोगों को टॉयलेट्स बनवाने के लिए राजी किया। 
 
राजश्री कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं और समुंदर किनारों की सफाई, बेटी बचाओ, लड़कियों के लिए नौकरी के अवसर ढूंढना जैसे कई काम भी करती आई हैं। राजश्री के समर्थक कहते हैं कि पहले राजश्री की तरह काम करो फिर उनके बारे में बकवास करो।  

सम्बंधित जानकारी

सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उर्वशी रौतेला ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- वैक्सीन और नसबंदी कर सकते हैं

द बंगाल फाइल्स के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मचा बवाल, चलते प्रोग्राम में काटे तारे, विवेक अग्निहोत्री बोले- कानून-व्यवस्था चरमरा गई है...

लंगड़ा त्यागी से लेकर उदयभान सिंह तक, देखिए सैफ अली खान के 10 यादगार किरदार

द बंगाल फाइल्स का दिल दहलाने वाला ट्रेलर रिलीज, दिखी 1946 दंगों की रूह कंपा देने वाली कहानी

मनीषा कोइराला ने नेपाली फिल्म से किया था एक्टिंग करियर शुरू, इलू इलू गर्ल के रूप में हुईं मशहूर

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख