सलमान खान से मुकाबले में जॉन अब्राहम पीछे हटने को तैयार नहीं, ईद पर होकर रहेगी टक्कर

Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (12:30 IST)
हर वर्ष ईद पर सलमान खान अपनी फिल्म लेकर आते ही हैं, यह एक अघोषित परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। वैसे तो राधे को पिछली ईद पर रिलीज होना था, लेकिन कोराना वायरस के कारण इस प्लान पर पानी फिर गया। अब इस ईद पर सलमान खान अपनी यह मूवी रिलीज कर रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों ने सलमान को 'राधे' के लिए कई लुभावने ऑफर्स दिए, लेकिन सलमान टस से मस नहीं हुए। उन्होंने सिनेमाघर वालों की उस अपील का ध्यान रखा जिसमें कहा गया था कि वे राधे को पहले सिनेमाघर में ही रिलीज करे ताकि इन सिनेमाघरों को घाटे से उबरने में कुछ मदद मिल सके। 
 
इसी बीच कुछ दिन पहले जॉन अब्राहम को लेकर बनाई जा रही 'सत्यमेव जयते 2' के निर्माता-निर्देशक ने भी ऐलान कर दिया कि वे भी अपनी फिल्म को ईद पर रिलीज करेंगे। देखते, समझते-बूझते उन्होंने सलमान की फिल्म से टक्कर लेने की ठानी। इस बात पर कुछ लोगों ने यह सोच कर विश्वास नहीं किया कि यह पब्लिसिटी स्टंट है। इस टक्कर के बहाने जॉन की फिल्म को थोड़ा प्रचार मिल जाएगा और ऐन मौके पर वे अपनी फिल्म की रिलीज डेट को आगे-पीछे कर देंगे। ऐसा बॉलीवुड में कई निर्माता करते भी आए हैं। लेकिन यह टक्कर तो होकर ही रहेगी। 


 
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि जॉन अपनी फिल्म की रिलीज को आगे-पीछे नहीं करने वाले। वे ईद पर ही अपनी फिल्म रिलीज करेंगे, भले ही उस दिन सलमान की राधे रिलीज हो रही है। सभी जानते हैं कि जॉन और सलमान में अच्छे संबंध नहीं है। किसी बात पर जॉन से सलमान नाराज है और उनकी नाराजगी आसानी से दूर नहीं होती है। जॉन भी सलमान से नाखुश हैं इसलिए जानते-बूझते वे सलमान की फिल्म के आगे अपनी मूवी रिलीज कर रहे हैं। 


 
यदि और कोई फिल्म होती तो संभव था जॉन इस टक्कर की हिम्मत नहीं करते, लेकिन सत्यमेव जयते 2 की कामयाबी का उन्हें भरोसा है। इस सीरिज की पहली फिल्म हिट रही थी, खासतौर पर छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की थी। सत्यमेव जयते 2 भी मसाला फिल्म है और इसी तरह के दर्शक वर्ग को ध्यान में रख कर बनाई गई है। जॉन को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेगी, भले ही सलमान की राधे रिलीज हो रही है। 
 
जहां तक बिजनेस का सवाल है तो दोनों ही फिल्म को इस टक्कर का नुकसान उठाना पड़ेगा। निश्चित रूप से राधे बड़ी फिल्म है, लेकिन सत्यमेव जयते 2 थोड़ा बिजनेस तो प्रभावित करेगी ही। स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब एक फिल्म की रिपोर्ट खराब निकलती है। दर्शक फौरन उस फिल्म को देखने का इरादा त्याग देते हैं और दूसरी फिल्म देखने का मन बना लेते हैं। 
 
बहरहाल, ईद दूर है। हो सकता है कि कुछ फेरबदल हो जाए, लेकिन अभी के जो हालात हैं उसे देख कहा जा सकता है कि यह टक्कर तो होकर ही रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान शो में आएगा लीप, दिखेगी संयोगिता और पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द केरल स्टोरी का होने जा रहा टीवी प्रीमियर, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के KBC 17 में जाने पर हुआ विवाद, पूर्व विंग कमांडर से लेकर विपक्ष तक ने उठाए सवाल

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनने पर आमिर खान ने जाहिर की खुशी, बोले- एक शानदार अनुभव लेकर जाएंगे

War 2 : जूनियर एनटीआर के पोस्टर पर फैन ने लगाया खून से टीका, थिएटर में झूम रहे साउथ स्टार के फैंस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

फिल्मों से दूर, फिर भी करोड़ों की मालकिन: उर्वशी रौतेला की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का क्या है राज?

करोड़ों की मालकिन श्वेता तिवारी की जवानी का राज? बेटी पलक से चल रही है खूबसूरती की टक्कर

44 की उम्र में भी 20 जैसी फिटनेस, श्वेता तिवारी के डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स उड़ा देंगे आपके होश

सनी लियोनी का बॉलीवुड से पत्ता कटा? क्या तमन्ना और उर्वशी ने छीन ली सनी लियोनी की गद्दी?

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

अगला लेख