बॉक्स ऑफिस पर सलमान बनाम जॉन : अंतिम और सत्यमेव जयते 2 की टक्कर

Webdunia
बुधवार, 24 नवंबर 2021 (14:33 IST)
जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' 25 नवंबर और सलमान खान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को रिलीज हो रही है। जहां जॉन ट्रिपल रोल में हैं वहीं सलमान खान एक लंबे गेस्ट अपियरेंस वाले रोल में हैं। सलमान ने यह फिल्म अपने जीजा आयुष शर्मा के लिए बनाई है और बॉलीवुड में वे उन्हें दोबारा मौका दे रहे हैं। 
 
दोनों ही मसाला फिल्में हैं। एक ही दर्शक वर्ग है। उत्तर भारत और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में फिल्म देखने वालों की पसंद के अनुरूप इन फिल्मों को बनाया गया है जिसमें जबरदस्त डॉयलॉगबाजी और एक्शन का ओवरडोज है। इसलिए यह बात तय है कि दोनों फिल्में एक-दूसरे के बिजनेस को प्रभावित करेगी। 
 
एक दिन के अंतर से दोनों फिल्में रिलीज हो रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्में टकराएंगी। सत्यमेव जयते 2 एक दिन पहले रिलीज हो रही है और इसका थोड़ा फायदा फिल्म को मिल सकता है। 


 
सलमान की गुड बुक में जॉन का नाम नहीं 
बात करते हैं जॉन और सलमान की। सलमान और जॉन ने कभी एक-दूसरे को खास पसंद नहीं किया। जॉन से एक स्टेज शो के दौरान सलमान नाराज हो गए थे और सभी जानते हैं कि सलमान एक बार नाराज हो जाते हैं तो आसानी से माफ नहीं करते। और यह नाराजगी बरकरार है। उस दौरान बिपाशा बसु, जॉन की गर्लफ्रेंड थीं इसलिए सलमान ने बिपाशा के साथ भी फिल्में नहीं की। इस टक्कर से पुरानी खुन्नस फिर सतह पर आ सकती है। 


 
ट्रिपल रोल बनाम कैरेक्टर रोल 
जहां तक दोनों फिल्मों का सवाल है तो सत्यमेव जयते का पहले भाग सफल रहा था, इसलिए दूसरे भाग के प्रति दर्शकों में उत्सुकता ज्यादा है। एक तरफ जॉन ट्रिपल रोल में हैं तो दूसरी ओर सलमान 'अंतिम' में हीरो नहीं है। आयुष शर्मा को एक्शन रोल में दर्शक स्वीकारेंगे या नहीं कहा नहीं जा सकता। 
 
सत्यमेव जयते की ओपनिंग रह सकती है बेहतर 
अंतिम के मुकाबले सत्यमेव जयते 2 का ट्रेलर ज्यादा देखा और पसंद किया गया है। सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलन जवेरी ने किया है जो बहुत अच्छे निर्देशक तो नहीं हैं, लेकिन मसाला फिल्म पसंद करने वालों की पसंद के अनुरूप फिल्में बनाते हैं। दूसरी ओर अंतिम का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है जिन्होंने लंबे समय से हिट नहीं दी है। 
 
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सत्यमेव जयते 2 की ओपनिंग अंतिम से बेहतर रहेगी। इसके बाद दोनों फिल्मों का व्यवसाय फिल्म की गुणवत्ता पर निर्भर करेगा।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, चुनाव में मिले सिर्फ 155 वोट, यूजर्स ने लिए मजे

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक का प्रोमो रिलीज, अल्लू अर्जुन-श्रीलीला की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

IFFI 2024 : रणदीप हुड्डा ने की वीर सावरकर की तारीफ, बोले- स्वतंत्रता के लिए हथियार उठाने के लिए प्रेरित किया

धमाल मचाने के लिए तैयार हैं राम चरण, इस दिन यूएस में होगा गेम चेंजर का प्री-रिलीज इवेंट

फिल्म डिस्पैच में पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख