अक्षय से टकरा कर नुकसान में रहेंगे शाहरुख खान

Webdunia
11 अगस्त वाले सप्ताह को साल के सबसे बेहतरीन सप्ताह में से माना जा रहा है। पांच दिनों का लंबा वीकेंड है। महीनों पहले नीरज पांडे ने इस सप्ताह को 'क्रेक' के जरिये बुक कर लिया था। 'क्रेक' शुरू ही नहीं हो पाई और यह बात फिल्म उद्योग में तेजी से फैल गई कि यह फिल्म अब 11 अगस्त को प्रदर्शित नहीं हो पाएगी। 
 
दूसरी ओर शाहरुख खान और इम्तियाज अली अपनी फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छी तारीख ढूंढ रहे थे। उन्होंने इसी सप्ताह को चुना क्योंकि 'क्रेक' के हटने की खबर उन तक पहुंच चुकी थी। सूरज पंचोली द्वारा अभिनीत फिल्म भी इसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन बड़े सितारों को देख इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। 
 
शाहरुख और इम्तियाज खुश थे कि उनकी फिल्म (नाम अभी तय नहीं है, रहनुमा और द रिंग कहा जा रहा है) इस सप्ताह रिलीज होने वाली एकमात्र फिल्म है। दोनों असफलता से जूझ रहे हैं और सुरक्षित खेलना चाहते हैं। क्रेक के निर्माता नीरज पांडे की एक फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' बन कर तैयार हो गई। इसे दो जून को रिलीज करने की बात कही गई। जून में एक और बड़ी फिल्म 'ट्यूबलाइट' भी रिलीज हो रही है। 
 
'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' बड़ी फिल्म नहीं है। सिवाय अक्षय कुमार के कोई परिचित चेहरा नहीं है। हीरोइन भूमि को ज्यादा दर्शक पहचानते भी नहीं हैं क्योंकि उनकी एकमात्र फिल्म 'जोर लगाके हईशा' ही रिलीज हुई है। इस फिल्म का विषय भी यूनिवर्सल नहीं माना जा सकता, हालांकि यह 'स्वच्छता अभियान' पर आधारित है। 
 
जून में रमजान माह भी है जब मुस्लिम फिल्मों से दूरी बना लेते हैं। सलमान खान की फिल्म के इंतजार में दर्शक दूसरी फिल्म देखना पसंद नहीं करते। नीरज ने अपनी इस वजह से अपनी फिल्म को आगे बढ़ाकर शाहरुख की फिल्म के सामने रिलीज करने का निर्णय ले लिया। 
 
ज्यादा फायदा 'टॉयलेट' को ही होना है। यह बजट के मामले में शाहरुख की फिल्म से बहुत सस्ती है। पांच दिन के वीकेंड का इसको फायदा मिलेगा। दो फिल्मों की टक्कर होने के कारण फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी मिलेगी। अक्षय कुमार का सितारा इन दिनों खूब चमक भी रहा है। 'टॉयलेट' के पास को खोने को ज्यादा नहीं है। 
 
दूसरी ओर शाहरुख को एक सुपरहिट फिल्म की सख्त जरूरत है। उनकी फिल्म बड़े बजट की है। इसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दो फिल्मों के एक ही दिन प्रदर्शित होने से थिएटर बंट जाएंगे। शाहरुख को अक्षय की फिल्म के साथ स्क्रीन्स शेयर करना होंगे, लिहाजा किंग खान की फिल्म को 'टॉयलेट' की तुलना में ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। 
 
शाहरुख की पिछली फिल्मों की टक्कर देखी जाए तो वे नुकसान में ही रहे हैं। 'दिलवाले' का मामला 'बाजीराव मस्तानी' खराब कर दिया। 'काबिल' से कलेक्शन के मामले 'रईस' जरूर आगे रही है, लेकिन रईस का खासा बिजनेस प्रभावित हुआ है। 
 
फिल्म इंडस्ट्री के एक व्यक्ति ने वेबदुनिया को बताया कि शाहरुख की फिल्मों से अब दूसरे फिल्मकार टक्कर लेने लगे हैं और यही उनकी गिरती लोकप्रियता का सबूत है। 
 
फिलहाल तो अक्षय ने शाहरुख के मुंह का जायका बिगाड़ दिया है। 
Show comments

रितिक रोशन की कजिन पश्मीना करने जा रहीं बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का टीजर रिलीज

जैकी श्रॉफ के हाथ लगी अंतरराष्ट्रीय निर्देशक की फिल्म, निभाएंगे मुख्य भूमिका

जब पंकज उधास का गाना सुनकर सभी हो गए थे इमोशनल, इनाम में मिले थे 51 रुपए

22 की उम्र में अवनीत कौर ने दी कई एक्ट्रेसेस को मात, हॉट तस्वीरों से बढ़ाया इंटरनेट का तापमान

दिव्या खोसला की फिल्म सावी का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें

अगला लेख