Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

ईद पर बॉक्स ऑफिस पर गरजेगा सिकंदर, एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उम्मीदें

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईद पर बॉक्स ऑफिस पर गरजेगा सिकंदर, एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उम्मीदें

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (07:02 IST)
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन-ड्रामा फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है और फैंस के बीच इसकी दीवानगी देखते ही बन रही है। सिकंदर के निर्देशन की कमान मशहूर फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदास ने संभाली है। फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। 
 
एडवांस बुकिंग और बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की उम्मीद
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, अभी बंपर बुकिंग जैसी वाली बात तो नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे यह रफ्तार पकड़ रही है। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत करेगी। सलमान खान के पिछले ईद रिलीज़ का रिकॉर्ड देखते हुए यह फिल्म भी जबरदस्त कमाई कर सकती है। इंडस्ट्री विश्लेषकों के मुताबिक, सिकंदर अपने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है और इसके कुल कलेक्शन के 350 करोड़ से 400 करोड़ से ज्यादा जाने की प्रबल संभावना है। हालांकि बहुत कुछ फिल्म की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा, लेकिन फिल्म बंपर शुरुआत कर सकती है। 

webdunia
 
बजट और पहले ही हो चुकी है 80% की रिकवरी
फिल्म को भव्य पैमाने पर बनाया गया है, जिसका प्रोडक्शन बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसके अलावा, प्रमोशन और मार्केटिंग पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे कुल लागत 200 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से भारी कमाई हो चुकी है।  
 
नेटफ्लिक्स ने इसके स्ट्रीमिंग राइट्स 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं, और अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेती है, तो यह डील 100 करोड़ रुपये तक जा सकती है। ज़ी नेटवर्क ने इसके सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदे हैं और इसी कंपनी ने म्यूजिक राइट्स 30 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं। इन सौदों के चलते फिल्म की 80% लागत पहले ही वसूल हो चुकी है। 

webdunia
 
स्टार कास्ट और फिल्म को लेकर बढ़ती एक्साइटमेंट
इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों में भारी उत्साह है। वहीं, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी फिल्म को मजबूती देंगे। फिल्म के गाने हिट तो नहीं हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे पॉपुलर हो सकते हैं। 
 
भव्य कास्ट, दमदार कहानी, ईद का त्योहार और पहले से हुई शानदार प्री-रिलीज़ कमाई को देखते हुए सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकती है, लेकिन उम्मीद है कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द भूतनी से मौनी रॉय, संजय दत्त और पलक तिवारी का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर