Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या हीरो के रूप में 'भैयाजी सुपरहिट' सनी देओल की आखिरी फिल्म है?

हमें फॉलो करें क्या हीरो के रूप में 'भैयाजी सुपरहिट' सनी देओल की आखिरी फिल्म है?

समय ताम्रकर

सनी देओल की वर्षों से अटकी फिल्में 'मोहल्ला अस्सी' और 'भैयाजी सुपरहिट' भी आखिरकार रिलीज हो गईं और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रहीं। इसी वर्ष सनी की 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी दर्शकों को आ‍कर्षित करने में नाकाम रहीं जिसमें तीनों देओल्स साथ नजर आए थे। इस तरह से लीड हीरो के रूप में सनी की सारी फिल्में रिलीज हो गई हैं और अब उनके पास बतौर हीरो एक भी फिल्म नहीं है। 
 
सनी 62 वर्ष के हो गए हैं और अभी भी फिल्म में लीड हीरो के रूप में अभिनय कर रहे हैं। उनके समकालीन अभिनेता जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और अनिल कपूर का करियर बतौर हीरो लंबे समय पहले ही खत्म हो गया है। अब वे कैरेक्टर रोल निभा रहे हैं जबकि सनी अभी भी परदे पर अपने से उम्र में आधी हीरोइनों के साथ रोमांस कर रहे हैं। इस तरह से उन्होंने अपने करियर को काफी लंबा खींच दिया है। 

webdunia

 
लेकिन जिस तरह से सनी की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं उसे देख लग रहा है कि 'भैयाजी सुपरहिट' उनकी हीरो के रूप में आखिरी फिल्म है। इस वर्ष उनकी रिलीज हुई तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस कर कुल दस करोड़ रुपये भी नहीं जुटा पाई। यह बात दर्शाती है कि सनी की फिल्म देखने में दर्शकों की अब रूचि नहीं रही है। 

webdunia

 
सनी इस समय अपने बेटे करण देओल के करियर पर ध्यान दे रहे हैं। वे करण को लेकर 'पल पल दिल के पास' नामक फिल्म निर्देशित कर रहे हैं। देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी की फिल्म संभवत: 2019 में रिलीज होगी। इसके बाद ही सनी अब कैरेक्टर रोल निभाएंगे या अपनी पिछली फिल्मों की असफलता से सबक लेते हुए कुछ अलग तरह की फिल्में करेंगे। 
 
देओल खानदान वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, लेकिन इस समय देओल्स की चमक फीकी पड़ गई है। धर्मेन्द्र तो अपनी इनिंग शानदार तरीके से खेल चुके हैं। सनी देओल की इनिंग भी पूरी होने को आई है। बॉबी देओल अपने पिता और भाई की तरह लंबी इनिंग नहीं खेल पाए। अब करण की बारी है कि वे अपने देओल खानदान की मनोरंजन की परंपरा का झंडा आगे ले जाएं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी देओल की फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला दिन?