सनी देओल की वर्षों से अटकी फिल्में 'मोहल्ला अस्सी' और 'भैयाजी सुपरहिट' भी आखिरकार रिलीज हो गईं और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रहीं। इसी वर्ष सनी की 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रहीं जिसमें तीनों देओल्स साथ नजर आए थे। इस तरह से लीड हीरो के रूप में सनी की सारी फिल्में रिलीज हो गई हैं और अब उनके पास बतौर हीरो एक भी फिल्म नहीं है।
सनी 62 वर्ष के हो गए हैं और अभी भी फिल्म में लीड हीरो के रूप में अभिनय कर रहे हैं। उनके समकालीन अभिनेता जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और अनिल कपूर का करियर बतौर हीरो लंबे समय पहले ही खत्म हो गया है। अब वे कैरेक्टर रोल निभा रहे हैं जबकि सनी अभी भी परदे पर अपने से उम्र में आधी हीरोइनों के साथ रोमांस कर रहे हैं। इस तरह से उन्होंने अपने करियर को काफी लंबा खींच दिया है।
लेकिन जिस तरह से सनी की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं उसे देख लग रहा है कि 'भैयाजी सुपरहिट' उनकी हीरो के रूप में आखिरी फिल्म है। इस वर्ष उनकी रिलीज हुई तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस कर कुल दस करोड़ रुपये भी नहीं जुटा पाई। यह बात दर्शाती है कि सनी की फिल्म देखने में दर्शकों की अब रूचि नहीं रही है।
सनी इस समय अपने बेटे करण देओल के करियर पर ध्यान दे रहे हैं। वे करण को लेकर 'पल पल दिल के पास' नामक फिल्म निर्देशित कर रहे हैं। देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी की फिल्म संभवत: 2019 में रिलीज होगी। इसके बाद ही सनी अब कैरेक्टर रोल निभाएंगे या अपनी पिछली फिल्मों की असफलता से सबक लेते हुए कुछ अलग तरह की फिल्में करेंगे।
देओल खानदान वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है, लेकिन इस समय देओल्स की चमक फीकी पड़ गई है। धर्मेन्द्र तो अपनी इनिंग शानदार तरीके से खेल चुके हैं। सनी देओल की इनिंग भी पूरी होने को आई है। बॉबी देओल अपने पिता और भाई की तरह लंबी इनिंग नहीं खेल पाए। अब करण की बारी है कि वे अपने देओल खानदान की मनोरंजन की परंपरा का झंडा आगे ले जाएं।