Box Office: क्या वॉर पहले दिन 50 करोड़ के होगी पार?

Webdunia
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019 (06:54 IST)
दो अक्टोबर को वॉर रिलीज हो रही है जिससे बॉलीवुड को बहुत ज्यादा उम्मीद है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग लेगी और कुछ नए रिकॉर्ड्स भी बना सकती है। इसकी दो वजह हैं: 
 
1) पहला तो ये कि यह एक्शन मूवी है। एक्शन फिल्में आमतौर पर अच्छी ओपनिंग लेती है। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन की झलक देखने को मिली थी। ट्रेलर का एक्शन देखने के बाद ही अधिकांश दर्शकों ने फिल्म देखने का मन बना लिया। 
 
2) दूसरा कारण यह है कि फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को उसी अंदाज में पेश किया गया है जिसमें उन्हें उनके फैंस देखना पसंद करते हैं। स्टाइलिश, हैंडसम और एक्शन करते हुए। 


 
फिल्म की जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है उसे देख यह बात तय है कि फिल्म आसानी से इस वर्ष की पहले दिन की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी। 
 
सलमान खान की 'भारत' ने 2019 में पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और 'वॉर' इसके पार आसानी से निकल सकती है। मोटे तौर पर पहले दिन लगभग 22 से 24 करोड़ रुपये के टिकट एडवांस बुकिंग के जरिये ही बिक चुके हैं। इतने ही टिकट और उसी दिन बिकेंगे। 

 
यानी कि संभव है कि 'वॉर' पहले दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर ले। फिल्म का क्रेज मेट्रो सिटीज़ से लेकर तो छोटे शहरों तक में है। युवा से लेकर तो अधिक उम्र तक के दर्शक इस फिल्म को देखना चाहते हैं। लड़के और लड़कियों में भी फिल्म को लेकर बराबर क्रेज है। 
 
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। हालांकि उनकी गिनती बहुत अच्छे निर्देशकों में नहीं होती है, लेकिन इस फिल्म में उन्हें बड़े स्टार्स और एक्शन का सहारा है और इसके भरोसे फिल्म को वे जबरदस्त ओपनिंग तो दिला ही देंगे। 
 
माना जा रहा है कि 'वॉर' यदि दर्शकों की अपेक्षा पर खरी नहीं उतरती है तो भी केवल क्रेज के बूते पर ही 200 करोड़ तक पहुंच सकती है। यदि पसंद आती है तो 300 से 350 करोड़ तक जा सकती है। 
 
वैसे भी अगली रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म 'हाउसफुल 4' है जो दिवाली पर आएगी। तब तक 'वॉर' के लिए खुला मैदान है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कपिल शर्मा का नया सफर: विदेश में गिन्नी के साथ खोला 'Caps Café', जानिए कैफे की खासियत

SRK वापस डॉन बने? Don 3 में रणवीर को टक्कर, सुनिए किंग के कैमियो का सच

सैयारा का ट्रेलर रिलीज: रणबीर-आलिया की जगह आहान-अनीत क्यों चुने मोहित सूरी ने? जानिए पर्दे के पीछे की कहानी

रामायण में सैलरी का 'अन्याय'? रणबीर को साई पल्लवी से 12 गुना ज्यादा फीस, रावण की फीस सबसे चौंकाने वाली

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना जाता था सबसे सुंदर महिला के रूप में

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख