5 साल से हिट फिल्म का मुंह नहीं देखा है वरुण धवन ने, क्या भेड़िया बचाएगा?

समय ताम्रकर
बुधवार, 23 नवंबर 2022 (06:39 IST)
वरुण धवन ने 2012 से फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना करियर शुरू किया और पहली फिल्म से ही बॉलीवुड में पैर जमा लिए। इसके बाद दनादन हिट फिल्मों की बौछार कर दी। लगातार 9 हिट फिल्म दे डाली कि वरुण की उम्र वाले स्टार, रणबीर, रणवीर, अर्जुन, टाइगर, दंग रह गए कि ये बंदा फ्लॉप भी होता है या नहीं। 


 
2017 में वरुण धवन की 'जुड़वां 2' रिलीज हुई थी जो उनके पिता डेविड धवन ने बनाई थी। इसके बाद न जाने क्या हुआ कि वरुण की गाड़ी पटरी से उतर कर कच्चे में चली गई। 5 साल से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई। इस दौरान अक्टूबर (2018), सुई धागा (2018), कलंक (2019), स्ट्रीट डांसर 3डी (2020) और जुग जुग जियो (2022) रिलीज हुईं और कुछ तो बुरी तरह से फ्लॉप रहीं। कुली नं 1 (2020) को सीधे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया और वहां पर भी फिल्म को खास रिस्पांस नहीं मिला। 
 
फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में जुग जुग जियो के नाम पर कुछ को आपत्ति हो सकती है, लेकिन इसे क्लीन हिट भी कहा नहीं जा सकता। फिल्म की लागत ज्यादा थी और वैसा बिजनेस फिल्म का था नहीं। वो तो कोविड के दौरान फिल्म ने 80 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर लिए तो लोगों को लगा कि फिल्म सफल हो गई क्योंकि खराब दौर में किसी फिल्म के लिए यहां तक पहुंचना भी मुश्किल था। 

 
बहरहाल पांच साल से कामयाब फिल्मों से दूर रहना किसी स्टार के लिए कितना मुश्किल हो सकता है ये वरुण धवन से बेहतर भला कौन जानता है। उनकी पिछली फिल्में क्यों फ्लॉप हुई? इसका जवाब ये है कि वरुण धवन की पहचान एक मास एंटरटेनर की है और उन्होंने अपनी इमेज से कुछ अलग करने का प्रयास किया और गिर पड़े। सुई धागा और अक्टूबर को भले ही फिल्म समीक्षकों ने पसंद किया हो, लेकिन वरुण के हार्डकोर फैंस को इनमें उनका प्रिय हीरो नजर नहीं आया। 
 
वरुण धवन की फिल्मों से आशा की जाती है कि इसमें बढ़िया गाने और डांस होंगे। कॉमेडी और एक्शन का डोज होगा। बच्चों से लेकर तो बड़ों तक कुछ न कुछ होगा। जैसा गोविंदा की फिल्मों में हुआ करता था, वैसी ही आशा वरुण की फिल्मों से भी की जाती रही। वरुण ने अलग रास्ते पर चलने की कोशिश की, जैसा कि आमतौर पर कलाकार करते हैं अपने अंदर के कलाकार को संतुष्ट करने के लिए। लेकिन वरुण ने यह प्रयोग थोड़ा जल्दी कर लिया। कुछ साल मसाला फिल्म करने के बाद उन्होंने रास्ता बदलना था। 

 
वरुण की अगली रिलीज होने वाली फिल्म है 'भेड़िया', जिसकी कहानी की झलक ट्रेलर में मिल जाती है। ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया है। कॉमेडी, एक्शन के साथ कुछ अलग वाली बात भी ट्रेलर में नजर आती है। जिस तरह से ट्रेलर को पसंद किया गया है उसके आधार पर कहा जा सकता है कि 5 साल का सूखा वरुण के लिए अब खत्म ही समझिए।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू पर कंगना रनौट ने जाहिर की खुशी, बोलीं- फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने...

राजकुमार हिरानी के जन्मदिन पर जानिए क्यों इंडस्ट्री के बड़े से बड़े निर्देशक करते हैं उनकी सराहना

मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, विक्रांत मैसी ने जताया सीएम मोहन यादव का आभार

एआर रहमान के बाद उनके ग्रुप की गिटारिस्ट ने भी किया पति से अलग होने का ऐलान, यूजर्स लगा रहे अलग-अलग कयास

अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफर, जानिए दिव्या खोसला के करियर की 7 खास बातें

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख