बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा आदिपुरुष का?

Adipurush box office prediction : ट्रेलर से जले लोग अब फिल्म को फूंक कर देखना चाहेंगे

समय ताम्रकर
बुधवार, 14 जून 2023 (07:05 IST)
Adipurush box office prediction : लगभग 500 करोड़ रुपये के बजट में बन कर तैयार फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले 6 महीनों से चर्चाओं में है। इस फिल्म को योजनानुसार जनवरी 2023 में ही रिलीज हो जाना था, लेकिन फिल्म के ट्रेलर ने लोगों पर इतना नकारात्मक प्रभाव डाला कि इससे जुड़े लोग सहम गए। पोस्ट प्रोडक्शन की आड़ लेकर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज को टाल दिया गया और डैमेज कंट्रोल में जुट गए। कहते हैं कि उन्होंने फिर से कुछ काम किया और अब फिल्म (आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज को तैयार है। 

 
बजट 400 से पहुंचा 500 करोड़ 
आदिपुरुष (Adipurush) का पहले बजट 400 करोड़ था, लेकिन ट्रेलर और टीज़र देख लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जिससे आदिपुरुष (Adipurush) पर 100 करोड़ रुपये और खर्च किए गए विज्युअल इफेक्ट्स, सीजीआई, लाइटिंग और कलर ग्रेडिंग इम्प्रूव करने पर ताकि देखने वाले को आनंद आए। बहरहाल ट्रेलर देख जो मुख्‍य बातें नापसंद की गई वो थीं: 
इन बातों से लोगों की भावनाएं आहत हो गईं और फिल्ममेकर फौरन समझ गए कि यदि आदिपुरुष (Adipurush) को अभी रिलीज किया तो फ्लॉप होना निश्चित है। 6 महीने से फिल्म को लेकर माहौल बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रिलीज के पहले ही आदिपुरुष (Adipurush) ने भारी-भरकम लागत वसूल कर ली है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट अच्छी है। कुछ बड़े लोग हजारों की संख्या में टिकट खरीद रहे हैं ताकि गरीब बच्चों को यह मूवी थिएटर में दिखा सकें। 

 
कैसे वसूल होंगे 500 करोड़? 
अहम सवाल ये है कि 500 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट कैसे वसूल होगा? यदि सिर्फ थिएटर की बात करें तो आदिपुरुष (Adipurush) को कम से कम 1100 करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का कलेक्शन करना होगा, तभी फिल्म की लागत वसूल हो पाएगी। इतने बड़े आंकड़े तक पहुंचना फिलहाल तो संभव नहीं है। 
 
इसका जवाब भी तैयार है। बताया जा रहा है कि विभिन्न आय के स्रोतों से फिल्म की 90 प्रतिशत लागत वसूल हो चुकी है। अब थिएटर से जो भी बिज़नेस हो फिल्म प्रॉफिट में आ जाएगी। प्रॉफिट में यानी कि हिट। लेकिन इतने बड़े लागत से तैयार फिल्म यदि सौ-150 करोड़ का कलेक्शन करती है तो इसे फीका प्रदर्शन ही माना जाएगा।
 
आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स का पूरा जोर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग ले ताकि माहौल बने। कायदे से तो इसे हिंदी बेल्ट में 'पठान' का रिकॉर्ड जोरदार तरीके से तोड़ना होगा, जो संभव नहीं लग रहा है। 
 
हिंदूत्व की लहर का फायदा मिलेगा? 
इस समय हिंदूत्व की लहर की चारों ओर चर्चा है और इस पर बैठ कर आदिपुरुष (Adipurush) की नैया को बॉक्स ऑफिस पर पार लगाने की कोशिश भी दिख रही है। 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' इसके हाल-फिलहाल के उदाहरण हैं। फिल्म 'रामायण' से प्रेरित है और इसके जरिये दर्शकों की भावनाओं को जगाया जा सकता है। लेकिन यह आग से खेलने जैसा है। रामायण को लेकर दर्शक संवेदनशील हैं, जरा सी भी कमी पाई तो आलोचना की नदी बहा देंगे।
 
वर्तमान में आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर ठीक-ठाक माहौल है, लेकिन ये बात 'आदिपुरुष' के लिए सही नहीं है। इतने बड़े बजट की फिल्म को लेकर तो जबरदस्त माहौल होना चाहिए। शायद लोग रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, तभी आदिपुरुष (Adipurush) देखने का मन बनाएंगे क्योंकि पहले ट्रेलर से जले लोग अब फिल्म को फूंक कर देखना चाहेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

फातिमा सना शेख को पड़ते हैं मिर्गी के दौरे, दंगल के सेट पर हो गई थीं बेहोश

पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनसे शादी करने का फैसला

द साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

इंतजार खत्म, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का ट्रेलर पटना के गांधी मैदान में इस दिन होगा लॉन्च

Children's Day 2024 : फिल्मों में इन बाल कलाकारों ने दिखाया जलवा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख