कॉल सेंटर से सलमान खान... ज़रीन खान की अनोखी दास्तान

Webdunia
एयरहोस्टेस बनने की चाह से लेकर प्रमोशनल इवेंट्स की मॉडलिंग तक, ज़रीन खान का बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं था। एयरहोस्टेस बनने की इच्छा के चलते उन्होंने अपनी फिटनेस का ध्यान रखा और छोटी नौकरियां करना उनकी आवश्यकता थी। ज़रीन ने अपनी एक्ट्रेस बनने की कहानी में बताया कि कैसे वो सही समय पर सही जगह थी। 
 
ज़रीन की पहली नौकरी एक कॉल सेंटर में एक्ज़ीक्यूटिव के तौर पर थी जहां उन्हें दस हज़ार रुपए तनख्वाह मिलती थी, लेकिन कुछ वक़्त बाद वे बीमार हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जिसके वजह से उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। 
 
ज़रीन ने बताया बताया कि इसके बाद उन्होंने  एनईएससीओ, बॉम्बे कन्वेंशन एंड एक्ज़ीबिशन सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया, जो शहर में सबसे लोकप्रिय और स्थायी प्रदर्शनी जगहों में से एक है, क्योंकि यह प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कॉर्पोरेट इवेंट्स का आयोजन करता है। इसमें ज़रीन ब्रोशर्स के लिए इन-हाउस मॉडल के रूप में काम करती थीं, जहां वे 650 रुपए प्रति दिन के हिसाब से कमाई करती थीं। 


 
कमाई के अलावा, ज़रीन इसे मॉडलिंग की दिशा में एक छोटा कदम भी मानती थीं। इस जॉब के वक़्त उन्हें मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करना होता था। अपने घर बांद्रा से गोरेगांव में एनईएससीओ के ऑफिस तक का सफर अब भी उनके दिमाग में ताजा है। 
 
अपने काम के अनुभवों को ज़रीन ने अपनी ज़िंदगी के लिए श्रेय दिया है। ज़रीन का मानना है कि इन्हीं की वजह से वे समझदार हुई हैं और चुनौतियों का सामना करने के लिए मजबूत है। यहां तक ​​कि जब उनकी फिल्में अच्छी नहीं चलती, तो उनकी ज़िंदगी के पिछले अनुभवों ने उन्हें सिखाया है कि किसी भी नौकरी के बावजूद 100 प्रतिशत देना महत्वपूर्ण है।
 
एक तरफ जहां ज़रीन ने फिल्मों में आने का कभी नहीं सोचा था, वही अपने पहली फिल्म में काम करना उन्हें किसी परीकथा जैसा लग रहा था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उन्हें किसी फिल्म के लिए भीड़ में से चुना गया है। हुआ यूं कि ज़रीन एक बार सलमान खान की शूटिंग देखने के लिए चली गईं। सलमान तब कैटरीना कैफ के साथ फिल्म युवराज की शूटिंग कर रहे थे और सलमान ने भीड़ के बीच ज़रीन को देखा और अप्रोच किया। ज़रीन की पहली फिल्म 'वीर' एक पीरियड ड्रामा था, जिसमें ज़रीन को राजकुमारी के रूप में दिखाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख