दोस्ताना मजूबत, दसविदानिया कमजोर

(बॉक्स ऑफिस : 7 नवंबर से 13 नवंबर 2008)

Webdunia
IFM
करण जौहर की ‘दोस्ताना’ और विनय पाठक की ‘दसविदानिया’ अपने पहले सप्ताह के मध्य में पहुँच गई है। ‘दोस्ताना’ को बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्सेस में पसंद किया जा रहा है और कलेक्शन अच्छे हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन सिनेमा और छोटे शहरों में रहने वालों में इसे पसंद करने वाली की संख्या कम है।

विनय पाठक की फिल्म ‘दसविदानिया’ को तारीफ मिली, लेकिन इसे देखने कम दर्शक पहुँचे। हालाँकि कुछ सिनेमाघरों में पहले दिन के मुकाबले कलेक्शन में वृद्धि हुई, लेकिन यह बेहद मामूली थी। ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्म के सामने ‘दसविदानिया’ प्रदर्शित करने का खामियाजा इसके निर्माता को भुगतना पड़ सकता है।

7 नवंबर को प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की बात की जाए। जेम्स बाँड की फिल्म ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’ हिंदी और अँग्रेजी भाषा में बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हुई, लेकिन फिल्म को पसंद नहीं किया। हिंदी प्रिंट्स पर इस फिल्म ने 100 सिनेमाघरों में लगभग एक करोड़ छप्पन लाख रुपए का व्यवसाय किया। अंग्रेजी प्रिंट्स पर इसका व्यवसाय बेहतर रहा, 90 सिनेमाघरों से 4 करोड़ 17 लाख रुपए का व्यवसाय हुआ।

सुनील शेट्टी और एकता कपूर की फिल्म ‘ई.एम.आई. को पहले शो से ही पसंद नहीं किया गया। इससे जुड़े लोगों को तगड़ा नुकसान हुआ। ‘एक विवाह ऐसा भी’ को राजश्री प्रोडक्शन वालों ने रणनीति के तहत कम सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया। सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म के कलैक्शन संतोषजनक नहीं कहे जा सकते। युवा वर्ग को यह फिल्म पसंद नहीं आई, लेकिन पारिवारिक दर्शकों पर राजश्री को अभी भी भरोसा है।

‘गोलमाल रिटर्न्स’ के दूसरे सप्ताह में गिरावट देखने को मिली। छुट्टी के दिन सिनेमाघर भरे हुए थे तो कामकाज वाले दिन खाली। 400 सिनेमाघरों में इस फिल्म ने 7 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यवसाय किया। इस फिल्म को बहुत महँगे दामों में बेचा गया है, इसलिए शानदार कलैक्शन के बावजूद फिल्म के प्रमुख वितरक को खास फायदा नहीं मिलेगा।

‘फैशन’ की सफलता केवल बड़े शहरों तक ही सीमित है। दूसरा सप्ताह इस फिल्म के लिए ठीक कहा जा सकता है। ‘हीरोज़’ और ‘रोडसाइड रोमियो’ तीसरे सप्ताह में ही सिनेमाघरों से बाहर होने लगी है।

PR
सप्ताह की टॉप पाँच फिल्में
1) गोलमाल रिटर्न्स (दूसरा सप्ताह)
2) फैशन (दूसरा सप्ताह)
3) क्वांटम ऑफ सोलेस (पहला सप्ताह)
4) ई.एम.आई. (पहला सप्ताह)
5) एक विवाह ऐसा भी (पहला सप्ताह)

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष