रहमान को ऑस्कर : क्या कहता है बॉलीवुड?

Webdunia
IFM
अमिताभ बच्चन : भारतीय सिनेमा के लिए ये गौरवशाली क्षण हैं। हमारे प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल की है, वो अद्‍भुत है।

करण जौहर : यह तो सिर्फ शुरुआत है। रहमान और रेसुल ने तो विश्व सिनेमा में भारत की ओर से सिर्फ झंडा उठाया है, आने वाले समय में भारत विश्व परिदृश्य पर प्रमुख भूमिका निभाएगा। रहमान और रेसुल का धन्यवाद।

दीपा मेहता : भारत और भारतीयों के लिए ये गौरवशाली समय है। हम हमेशा से जानते हैं कि रहमान प्रतिभाशाली हैं और अब पूरी दुनिया ने ये जान लिया।

IFM
बिपाशा बसु : मैं जानती थी कि ऑस्कर रहमान के नाम पर होगा। रेसुल और रहमान ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। पुरस्कार लेते समय रहमान ने जो भाषण दिया, वो बिलकुल सच्चा और आत्मविश्वास से भरपूर था। मैं बहुत खुश हूँ। जिंदगी में पहली बार मैं शूटिंग के लिए देर से पहुँची क्योंकि मैं ऑस्कर देख रही थी।

अदनान सामी : मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं चाँद पर पहुँच गया हूँ। एक महान संगीतकार होने के साथ-साथ रहमान महान इनसान भी हैं। उन्होंने सभी पूरी संगीत बिरादरी को गर्व से भर दिया है।

उर्मिला मातोंडकर : यह भारतीयों के लिए खुश होने का अवसर है। रहमान का संगीत हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का रहा है। उन्हें सबसे बड़ा अवॉर्ड पाते देखना एक सुखद अनुभूति थी।

IFM
शिल्पा शेट्टी : जब रेसुल का नाम घोषित हुआ तो मेरी आँखों से आँसू आ गए। ये आँसू खुशी के थे। मुझे लगा जैसे मैंने ही ऑस्कर जीत लिया हो। रेसुल और रहमान दोनों ही इस पुरस्कार के हकदार थे।

शबाना आजमी : रहमान जीनियस हैं। उनकी सफलता तो पहले से ही तय थी, इसलिए मुझे ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ। रेसुल ने भारतीय तकनीशियनों का मान बढ़ाया। मुझे ज्यादा खुशी इस बात की हुई कि बड़े बजट की स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म के बजाय एक छोटी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। मैं अपने मित्र अनिल कपूर के लिए भी बेहद खुश हूँ। लवलीन टंडन सहित सभी को मैं बधाई देना चाहती हूँ।

अलका याज्ञनिक : रहमान और रेसुल हमारे सच्चे हीरो हैं। वे भारत के मुकुट में लगे हुए हीरे हैं। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के साउंड ट्रैक का हिस्सा बनकर मैं भी बहुत खुश हूँ। जय हो।

IFM
प्रीति जिंटा : मैं कैसा महसूस कर रही हूँ इसका आप अनुमान नहीं लगा सकते। जब मुझे यह खबर मिली तो मैं खुशी से झूम उठी। रहमान और गुलजार साहब भारतीय सिनेमा के अनमोल हीरे हैं। मेरा पहला गाना ‘जिया जले’ (दिल से) दोनों ने ही मिलकर बनाया था और तब से अब तक उन्होंने जो काम किया है, उसकी सराहना के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। रेसुल के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानती, पर मैं उनके लिए भी खुश हूँ।

सुभाष घई : स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता भारतीय कलाकारों और तकनीशियनों की योग्यता को साबित करती है। भारतीय फिल्मकारों को अब भारतीय विषय के बारे में सोचना चाहिए। अगली बार मैं किसी भारतीय निर्देशक को भारत पर आधारित फिल्म के लिए ऑस्कर लेते हुए देखना चाहूँगा। जय हो।

विद्या बालन : मैं अपनी खुशी शब्दों में बयाँ नहीं कर सकती। छोटा जमाल, फ्रीडा, अनिल, रेसुल और पूरी टीम को देख मेरे आँसू निकल आए। ओबामा की जीत के बाद स्लमडॉग की ऑस्कर में विजय ये साबित करती है कि अच्छा समय अब आने वाला है।
Show comments

Anupamaa की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं रूपाली गांगुली

Heeramandi में इन पाकिस्तानी एक्टर्स को कास्ट करना चाहते थे भंसाली, बॉलीवुड की ये हसीनाएं भी थीं पहली पसंद

Heeramandi के सेट पर भंसाली ने अदिति राव हैदरी को रखा भूखा! एक्ट्रेस ने बताई वजह

रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट भिड़ेंगी बॉबी देओल से, स्पाई फिल्म में करेंगी जबरदस्त एक्शन

Aamir Khan के माता-पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने बेटा, कपिल शर्मा के शो में किया खुलासा

लहंगा-चोली पहन ईशा गुप्ता ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, तस्वीरें वायरल

Shehnaaz Gill ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, टॉपलेस होकर फ्लॉन्ट किया क्लीवेज

47 की उम्र में भी बेहद बोल्ड हैं चित्रांगदा सिंह, देखिए एक्ट्रेस का मदहोश करने वाला अंदाज

ऑफ शोल्डर गाउन में दिशा पाटनी ने दिखाई बोल्ड अदाएं, तस्वीरें वायरल

जाह्नवी कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, गोल्डन गाउन में शेयर की बोल्ड तस्वीरें