लंबे समय बाद एक्शन मूवी कर कैसा लग रहा है?
बेहतरीन। एक्शन फिल्म तो लंबे समय से करना चाहता था, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी। ‘सिंघम’ के जरिये तलाश खत्म हुई।
किस तरह के एक्शन दृश्य किए हैं?
मैंने सभी एक्शन सीन किए हैं और डुप्लिकेट का उपयोग नहीं किया है। पहली बार एक्शन सीन में अपनी शर्ट उतारी है। एक्शन दृश्य करने के पहले ट्रेनिंग भी ली थी, लेकिन मुझे इन दृश्यों में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हुई। हां, शारीरिक मेहनत बढ़ जाती है।
प्रकाश राज एक कुशल कलाकार हैं जो इस फिल्म में विलेन बने हैं। उनके बारे में क्या कहेंगे।
तमिल फिल्म ‘सिंघम’ में उन्होंने जो अभिनय किया है उससे बेहतर कोई नहीं कर सकता। इसीलिए उन्हें हिंदी रीमेक में भी रखा गया है। वे बेहतरीन कलाकार हैं।
क्या मानते हैं कि जिस तरह से गजनी, दबंग, रेडी जैसी फिल्में कामयाब हो रही हैं लग रहा है कि अस्सी का दौर वापस लौट रहा है?
आप यह मान सकते हैं। हकीकत में दर्शकों को यही चाहिए और यह बात हम समझ नहीं पा रहे थे। बीच में हम लोग भटक गए थे।
गोलमाल का अगला भाग कब आएगा?
कहानी तलाश रहे हैं। वैसे भी हम दो वर्ष का गैप रखना चाहते हैं, वरना दर्शक बोर हो जाएंगे।