आरक्षण पर फिल्म बनाने का विचार आपको कब आया?
बहुत लंबे समय से मैं इस पर फिल्म बनाने की सोच रहा था, लेकिन ऐसी कहानी नहीं मिल रही थी, जिसके सहारे मैं यह मुद्दा स्क्रीन पर पेश कर सकूँ। लगभग चार वर्ष पहले एक प्रिंसीपल और छात्र की कहानी पढ़ी, जिसमें प्रिंसीपल एक छात्र की मदद करता है। उसी वक्त मुझे लगा कि यह कहानी आरक्षण की पृष्ठभूमि के लिए सही है।
क्या आपको कभी यह नहीं लगा कि यह संवेदनशील मुद्दा है और इस पर महँगी फिल्म बनाना सही नहीं होगा?
मैं एक फिल्मकार हूँ। जो सही है, यथार्थ है उसे मैं पेश करने की कोशिश करता हूँ।
मेरा मतलब फिल्म के विरोध को लेकर है। कई संगठनों ने आपत्ति ली है। कुछ लोगों ने फिल्म के रिलीज होने के पहले फिल्म देखने की इच्छा जाहिर की है?
लोगों को अब समझदारी दिखाना चाहिए। हमारे देश में सेंसर बोर्ड है और उसे फैसले लेने का पूरा अधिकार है कि यह फिल्म प्रदर्शन के लिए उचित है या नहीं। सेंसर चाहे तो अपने पैनल में उन लोगों को शामिल कर सकता है जिन्हें इस फिल्म पर आपत्ति है।
क्या आपने फिल्म के जरिये समस्या का कोई हल बताया है?
मैंने मामले को जस का तस पेश करने की कोशिश की है।
आपकी शुरुआती फिल्मों में स्टार नहीं होते थे, लेकिन इन दिनों आप स्टार्स के साथ काम कर रहे हैं। इसकी वजह?
स्टार्स के साथ काम करने की वजह यह है कि इससे मेरी बात ज्यादा लोगों तक पहुँचती है।
भोपाल में ऐसी क्या खास बात है कि लगातार दूसरी फिल्म की शूटिंग आपने यहाँ की?
भोपाल में सुविधा अच्छी है। लोग अच्छे हैं। मुंबई से यह सीधे जुड़ा हुआ है।
‘आरक्षण’ के बाद क्या आप कैटरीना कैफ को लेकर ‘सत्संग’ बनाएँगे?
यह फिल्म मैंने अभी तक घोषित नहीं की है, लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म मैं बनाऊँगा।