सलाम वेंकी के बाद एक कॉमेडी फिल्म करने की इच्छा है: काजोल से वेबदुनिया की बातचीत

रूना आशीष
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022 (16:26 IST)
मां बनने के बाद मेरी बहुत इच्छा थी कि मैं अपना सारा समय अपने बच्चों को दूं और उनको बड़ा करूं। इसलिए यह सिर्फ और सिर्फ मेरी निजी राय है कि अगर मैंने उन्हें जन्म दिया है तो मुझे उनका लालन-पालन भी करना चाहिए। इसलिए मैंने एक तरीके से अपने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया और ये ज़रूरी इसलिए था क्योंकि जिस तरीके से और जो गति के साथ मैं अपने काम करती थी उस गति के साथ मैं अपने बच्चों को समय नहीं दे पाती। 

 
यह निर्णय लेने के पहले मैंने तुम अजय से पूछा भी नहीं। और मुझे याद नहीं मैंने किसी से भी पूछा हो? मुझे लगा मैंने जन्म दिया है बच्चे को तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उनको पाल-पोस कर बड़ा करूं- ये कहना है काजोल का जिनकी  फिल्म 'सलाम वेंकी' रिलीज हुई है जिसमें वह एक बहुत ही सशक्त मां के रूप में नजर आ रही हैं। 
 
आपके घर में मां हो या नानी हो, हमेशा वर्किंग मदर रही हैं तो ऐसे में वैंकी की मां की भूमिका निभाने में मदद मिली? 
जब नीसा पैदा हुई थी तो 3 साल तक मैंने कुछ भी नहीं किया था। पूरा ध्यान उस पर दिया था। एक मां किन-किन सोच के साथ गुजरती है कि मुझे मालूम था। मुझे आज भी याद है जब नीसा 10 या 11 महीने की थी तो मेरी सास ने मुझे आकर कहा कि बेटा काम करना तो बहुत जरूरी है। यह नहीं सोचो कि तुम्हारी बेटी हो गई है और अब तुम मां बन गई हो तो काम नहीं करना है। तुम नीसा की टेंशन मत लो, चिंता मत करो, हम सब हैं उसे संभालने के लिए। तुम अब अपने काम के बारे में सोचो। मुझे लगता है कि मैं कितनी खुश किस्मत हूं। एक तरफ जहां मेरी मां है, मेरी नानी है तो वहीं पर मेरे पास अपनी सास है अपनी ननद है जो एक हाउसवाइफ है और मुझे हर तरीके से वह मदद करना चाहते हैं और यह सब बातें अपने दिमाग में रखी। 
 
विशाल ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह पहले दिन से अभी तक आपसे सब डर रहे हैं।
हां, मैंने डर कायम भी रखा है। डरना भी चाहिए, छोटा है (हंसते हुए)। पहला दिन जो हमारे शूट का था, वह व्हीलचेयर पर बैठा था। मैंने उससे पूछा, आपका नाम क्या है तो वह वह थोड़ा सा सकुचाते हुए बोला कि आप मुझे वैंकी ही बोलिए। फिर मैंने ज़ोर से पूछा, अरे तेरा नाम क्या है? मुझे तुझे स्क्रीन नेम से नहीं जानना है। असली नाम बताओ। यह हमारी पहली मुलाकात रही थी।  
 
काजोल आप तो कई अलग-अलग रोल कर सकती है। फिर क्यों ऐसा होता है कि आप मां वाले रोल ही ज्यादा निभा रही है?
ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ मां वाले रोल ही करना चाहती हूं। मुझे आगे चल के एक कॉमेडी फिल्म करने की इच्छा है। मैं बहुत ज्यादा चूजी और पिकी हूं। कोई अच्छी स्क्रिप्ट आएगी अलग तरीके का रोल आएगा तो मैं बिल्कुल तैयार हूं। 
 
सोशल मीडिया पर जो नेगेटिव कमेंट आते हैं उनको किस तरीके से देखती हैं आप? 
सोशल मीडिया पर हैं तो कमेंट आएंगे, ट्रोलिंग होगा। किसी ना किसी को कोई चीज पसंद नहीं आएगी वह लिखेगा। मैं यह सोचती हूं कि उसके ऊपर अच्छे कमेंट भी हैं। लोगों ने तारीफ भी की है। यह सब तो छोड़िए मैं आपको कोविड की ही बात बता देती हूं। कोविड-19 के दौरान हम कितने करीब हो गए थे। एक दूसरे के बारे में सोच रहे थे। मुझे याद है लोग आगे आ रहे थे। मैंने लोगों के दिल की और आत्मा के दयालु भाव को देखा है। बहुत सारे लोगों ने कोविड मरीज और उनके घर वालों के लिए फ्री में डब्बा सर्विस शुरू की है। लोग घर के अंदर ही थे, लेकिन यह कह रहे थे कि हम लोगों की मदद करना चाहते हैं। 
 
पूरे समय में इतना प्यार दिया है लोगों ने कि मेरा मन कृतज्ञता से भर गया है। लोग पूछते हैं जब फिल्में नहीं चल रही है तो मैं सोचती हूं कि सब को दरकिनार कीजिए और अब सोचिए पहली बार ऐसा सालों में हुआ है कि हम एक दूसरे के बारे में सोच रहे थे। यह वह समय था जब हमें लोगों के बारे में सोचने का, एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिला। (यह कहते हुए काजोल की आंखें भीग गई और गला भी भर आया)
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सलमान खान की सिकंदर ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन

क्या नागिन 7 में नजर आएंगी श्वेता तिवारी? नागिन लुक में वायरल हुईं एक्ट्रेस की तस्वीर

ताहिरा कश्यप को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, पोस्ट शेयर करके बोलीं- मेरे लिए राउंड 2...

कार्तिक आर्यन के पीछे चल रही थीं श्रीलीला, अचानक एक्ट्रेस को खींच ले गई भीड़, डरा देने वाला वीडियो हुआ वायरल

हॉरर कॉमेडी से बढ़कर होगी मौनी रॉय की द भूतनी, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख