निर्देशक राघव लॉरेंस ने अक्षय कुमार-कियारा आडवाणी स्टारर 'लक्ष्मी बॉम्ब' के बारे में बताई कई दिलचस्प बातें

Webdunia
रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (15:47 IST)
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' 9 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। हॉरर कॉमेडी कहानी पर आधारित यह फिल्म तमिल फिल्म कांचना की रीमेक है। राघव लॉरेंस ने इस फिल्म की कई दिलचस्प बातें साझा की है।

 
आपने अपनी तमिल फिल्म 'कंचना' के हिन्दी रीमेक के लिए शीर्षक बदलना क्यों चुना?
हमारी तमिल फिल्म का नाम मुख्य किरदार कंचना के नाम पर रखा गया था। कंचन का अर्थ है 'सोना' जो लक्ष्मी का एक रूप है। पहले मैंने हिन्दी रीमेक के यहीं नाम पर विचार किया था लेकिन फिर हमने सामूहिक रूप से फैसला किया के हिन्दी दर्शकों के लिए लक्ष्मी से बेहतर नाम क्या होगा। भगवान की कृपा से, यह एक फिल्म का पटाखा बन गया, इसलिए हमने इसका नाम लक्ष्मी बॉम्ब रखा। जैसे के लक्ष्मी बम का धमाका मिस नहीं किया जा सकता वैसे ही ट्रांसजेंडर का लीड किरदार शक्तिशाली और दीप्तिमान है। इसलिए नाम पूरी तरह से फिट बैठता है।
 
ट्रेलर कलाकारों की टुकड़ी के साथ मजेदार लग रहा है। फिल्म में कहानी और विभिन्न पात्रों पर अपने विचारों के बारे में हमें बताएं।
कहानी दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी अनुभव का मिश्रण देने के लिए बनाई गई थी और पहली बार मैंने हॉरर-कॉमेडी शैली में ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश को शामिल करने की कोशिश की। पात्रों को इस तरह बनाया गया है कि दर्शक स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के पात्रों का आनंद ले सकें।
 
ट्रांसजेंडर समुदाय पर जोर देने वाली कहानी को आपने क्यों चुना?
मैं एक ट्रस्ट चलाता हूं और कुछ ट्रांसजेंडर ने मदद के लिए मेरे ट्रस्ट से संपर्क किया था। जब मैंने उनकी कहानी सुनी, तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे उनकी कहानी सबको बतानी चाहिए, पहले कंचना के किरदार के जरिए और अब इस फिल्म में लक्ष्मी के साथ। फिल्म देखने के बाद दर्शकों को पता चल जाएगा कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।
 
यह पहली बार है जब बॉलीवुड का कोई मुख्य कलाकार ट्रांसजेंडर किरदार निभा रहा है, इस पर आपके क्या विचार हैं?
कंचना के तमिल में रिलीज होने के बाद, फिल्म को ट्रांसजेंडर्स से भारी सराहना मिली। वे सीधे मेरे घर आए और मुझे आशीर्वाद दिया। इसलिए हिन्दी में जब अक्षय सर भूमिका निभा रहे हैं, तो मेरा मानना है कि यह संदेश व्यापक दर्शकों तक भी पहुंचेगा। इस भूमिका को स्वीकार करने और निभाने के लिए अक्षय सर को मेरा विशेष धन्यवाद।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब अपने रंग की वजह से हिना खान को झेलना पड़ा था रिजेक्शन

शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, इतनी हुई किंग खान की नेटवर्थ

कांतारा: चैप्टर 1 से रुक्मिणी वसंत की दमदार एंट्री, बोलीं- यह फिल्म मेरे लिए गर्व और शक्ति का प्रतीक

'कांतारा: चैप्टर 1' का गाना रेबेल हुआ रिलीज, दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने लूटी महफिल

राखी सावंत ने डोनाल्ड ट्रंप को बताया अपना पापा, तान्या मित्तल के लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों पर किया कटाक्ष

सभी देखें

जरूर पढ़ें

44 साल की शमा सिकंदर का बोल्ड बिकिनी लुक, सिजलिंग अंदाज से इंटरनेट का पारा ‍किया हाई

येलो आउटफिट में सुहाना खान का किलर अंदाज, भाई की डेब्यू सीरीज के प्रीमियर में लूटी लाइमलाइट

तमन्ना भाटिया की जवानी का राज: योग, डाइट और पॉजिटिविटी से कैसे बनाती हैं खुद को ग्लैमरस

उर्वशी रौतेला की जवानी और परफेक्ट बॉडी का राज: जानें क्या है उनका डाइट और वर्कआउट प्लान,

हॉटनेस के मामले में मां श्वेता तिवारी को टक्कर दे रहीं 24 साल की पलक तिवारी, देखिए तस्वीरें

अगला लेख