महामारी के दौरान शूट किया गया 'बंटी और बबली 2' के गाने 'टैटू वालिए' को लेकर सैफ अली खान ने कही यह बात

Webdunia
गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (16:55 IST)
यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली 2' एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म है, जो 19 नवंबर, 2021 को पूरी दुनिया में रिलीज़ हो रही है। इसमें बंटी और बबली नामक विभिन्न पीढ़ियों के दो कॉन आर्टिस्ट युगल एक दूसरे के आमने-सामने हैं।

 
सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और खूबसूरत नई अभिनेत्री, शरवरी अभिनीत इस फैमिली एंटरटेनर का पहला गाना 'टैटू वालिए' रिलीज़ हो गया है। कलाकारों का कहना है कि यह महामारी के दौरान भारतीय फिल्म उद्योग में फिल्माया गया सबसे बड़ा गाना है।
 
सैफ अली खान ने कहा, टैटू वालिए पहला गाना है, जो लोगों को देखने को मिलेगा। हमने इस गाने को बड़े स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया था। एक चार्टबस्टर गाना फिल्माने की सारी तैयारियां हो चुकी थीं। हमने रिहर्सल की, हम तैयार थे, लेकिन दुर्भाग्य से मार्च, 2020 में उसी दिन पूरे देश में लॉकडाउन लग गया, जब हम इस गाने की शूटिंग करने वाले थे। इससे काफी निराशा हुई।
 
उन्होंने कहा, आदि और वाईआरएफ की पूरी टीम की सराहना करनी होगी कि उन्होंने एक साल तक सेट को हटाया नहीं। इसमें शामिल हर व्यक्ति को दृढ़ता बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी, लेकिन हमने अपना विश्वास खोया नहीं। जब इस बात की घोषणा हुई कि हम आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग जारी रख सकते हैं, तो हम वापस आने और इस गाने की शूटिंग करने के लिए बहुत उत्साहित थे। इसलिए टैटू वालिए में आप जो स्केल देखेंगे, उसके कारण यह महामारी के दौरान इस उद्योग में फिल्माया गया सबसे बड़ा गाना है। उस मुश्किल समय में फिल्माई गई किसी दूसरी फिल्म में इस तरह का गाना नहीं है।
 
रानी मुखर्जी ने कहा, ‘वो दिन मुझे आज भी याद है। हम टैटू वालिए के लिए सेट पर वापस आने के लिए बहुत उत्साहित थे। हमारे मन में ढेरों सवाल, ढेरों चीजें थीं कि क्या शूटिंग करना सुरक्षित है, लेकिन यशराज फिल्म्स ने पूरे परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज़ करवाया, सेट पर मौजूद हर व्यक्ति की कोविड की जांच कराए जाने जैसी कई सावधानियां बरती गईं। हमारे शूट करने से पहले उन्होंने हर किसी को एक होटल में 14 दिन तक क्वैरेंटाईन किया। हम सब को सेट पर सहज बनाने के लिए पर्याप्त उपाय किए गए।
 
सिद्धांत ने कहा, हम सब लॉक्ड इन थे, हमने जब तक अपना शूट पूरा नहीं कर लिया, तब तक हम घर नहीं जा पाए। मुझे याद है कि जब शूट के दिन खबर आई थी कि हममें से हर कोई टेस्ट में निगेटिव आया है, तो मुझे कितनी खुशी हुई थी। इस संदेश ने क्रू में सकारात्मकता फैला दी और हर कोई गाने के शूट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हो गया। टैटू वालिये की शूटिंग उद्योग को पुनर्जीवित करने की ओर एक कदम था और हम सब उत्साहित थे। इसलिए टैटू वालिए वास्तव में बहुत खास गाना है क्योंकि हम सभी जानते थे कि यह पूरा करने के लिए हमने क्या-क्या किया।
 
शरवरी ने कहा, टैटू वालिए को रिलीज़ होते देखकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मुझे याद है कि कोविड-19 के लॉकडाऊन के कारण इसका शूट किस प्रकार रुक गया था। हम तबाह हो गए थे। हमने इतनी सारी रिहर्सल की और डांस फ्लोर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार थे। आज मुझे याद है कि जब हम दोबारा शूट करने आए, तो कितने खुश थे। मुझे याद है कि शूट के बाद एक दूसरे को देखकर हम कितने भावुक हो गए थे। हम सेट पर होने की कमी महसूस कर रहे थे और हम उस समय इतने खुश थे कि हमने मिलकर फिल्म की शूटिंग को अनुभव को पूरा किया। उम्मीद है कि टैटू वालिये गाना हर किसी को उतना ही पसंद आएगा, जितना मजा हमें उसे बनाने में आया।’’
 
टैटू वालिये गाना चार्टबस्टर की क्वीन नेहा कक्कड़ और प्रदीप सिंह सरन द्वारा गाया गया है। इस गाने में फिल्म के चारों लीड कलाकार सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी की जबरदस्त डांस केमिस्ट्री नजर आ रही है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा ने कि ‍रिलेशनशिप को लेकर बात, बोले- रिश्तों को आइसक्रीम समझे...

सिकंदर के मेकर्स को लगा झटका, एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने जा रही नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी ने दिया जवाब

लुटा-पिटा है ये सिकंदर, मनोरंजन की जगह सिरदर्द | सिकंदर फिल्म समीक्षा

सलमान खान की सिकंदर ने रिलीज के साथ ही बनाया यह धांसू रिकॉर्ड!

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख