वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में अपने रोल को लेकर धैर्य करवा ने की बात

रूना आशीष
गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (16:38 IST)
Dhairya Karwa Interview: अपने ऊंचे लंबे 6 फुट 4 इंच के कद के साथ जब धैर्य करवा मीडिया के सामने आए तब सारे ही मीडिया वाले पहले उनका चेहरा और फिर उनके कद को देखने लगे। इन सब बातों से बाहर आकर जब धैर्य से बातें हुई। तो सब का एक ही सवाल था। क्या आप सच में रवि शास्त्री जितने लंबे हैं? 
 
आपको बता दें रवि शास्त्री का कद 6 फुट 3 इंच का है यानी कि धैर्य उनसे 1 इंच लंबे है। धैर्य बहुत ही जल्द लोगों के सामने ग्यारह ग्यारह इस वेब सीरीज के साथ आ रहे हैं। इस सीरीज में वह राघव जुयाल के साथ काम करते नजर आएंगे जो एक क्राइम थ्रिलर है और इसमें टाइम ट्रैवल भी दिखाया जाएगा। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhairya Karwa (@dhairyakarwa)

अपने रोल के बारे में बातचीत करते हुए धैर्य ने मीडिया को बताया कि जिस तरीके से राघव का रोल बहुत सोच समझकर काम करने वाला है, मैं उसके बिल्कुल उल्टा हूं। मैं बिना कोई सोचे समझे काम कर लेता हूं। राघव जहां पर दस बार सोच कर काम करेगा। मैं काम करने के बाद सोचना शुरु करता हूं। इसलिए हम दोनों एक दूसरे के बिल्कुल उल्टे हैं, लेकिन एक दूसरे के साथ में है।
 
अपने करियर के अभी तक के सफर के बारे में क्या सोचते हैं? 
मुझे लगता है कि अभी तक का जो सफर रहा है, बहुत ही अच्छा रहा है। मेरी शुरुआत हुई थी उरी अटैक से उसके बाद 83, गहराइयां, अपूर्व और अब यह सीरीज ग्यारह ग्यारह। इसमें मैं युग का रोल निभा रहा हूं। मुझे लगता है अपने करियर के मैं उस मकाम पर अब जाकर पहुंच पाया हूं। जहां पर मुझे बहुत संजीदगी के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाना है और आगे की तरफ ले जाना होगा। इसमें मेरे कई करैक्टर ऐसे भी होंगे यानी आने वाले दिनों में जहां मुझे बहुत गहन चिंतन के बाद काम करना होगा या रोल निभाना होगा।
 
धैर्य आपको महिलाओं से कैसे कॉंप्लीमेंट मिलते हैं। 
मैं थोड़ा लकी हूं। मुझे बहुत सारे कॉंप्लीमेंट्स मिलते हैं। मुझे महिला और पुरुष दोनों तरफ से कॉंप्लीमेंट मिलते हैं। सबसे पहले तो जब लोग मुझे देखते हैं तो जैसा कि आप सभी मीडिया कर्मियों ने भी मुझसे पूछा कि मेरी हाइट कितनी है तो यह हर जगह मुझे अपने हाइट बतानी पड़ती है। मुझे ऐसा लगता है कि महिलाओं से कंप्लीमेंट मिलते हैं उसके लिए बहुत जरूरी कि मैं उनसे बहुत शिष्टता पूर्वक बात करूं और जितने नरमी से पेश आऊं मुझे उतने ही ज्यादा कंपलीमेंट्स मिलते जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कियारा आडवाणी बनीं सबसे महंगी भारतीय अभिनेत्री, टॉक्सिक के लिए चार्ज की इतनी फीस

रानी मुखर्जी ठुकरा चुकी हैं बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों के ऑफर

अनिल कपूर-श्रीदेवी की कल्ट क्लासिक लम्हे ने सिनेमाघरों में दोबारा दी दस्तक

19 साल की उम्र में रानी मुखर्जी ने शुरू किया था एक्टिंग करियर

करणवीर मेहरा और उनकी जिंदगी में आईं महिलाएं, दो शादियां टूटी क्या तीसरी बार रहेंगे लकी?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख