Exclusive Interview : कार्तिक मुझे इसलिए पसंद हैं क्योंकि वे खूब हंसाते हैं- अनन्या पांडे

रूना आशीष
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (14:50 IST)
मेरे रोल तपस्या से मैं बहुत रिलेट कर पाई हूं क्योंकि मेरे साथ इस रोल को ले कर जितने भी वर्कशॉप हुए हैं उसमें मैंने देखा और तपस्या को समझा। वो बहुत ही स्वतंत्र खयालात की है जो मैं भी हूं। वो लोगों के दिल या जज्बातों को समझती है वो लोगों के दुख में दुखी हो जाने वाली है।

 
मुझे ये बात इस रोल में पसंद आई लेकिन तपस्या बनने के लिए मुझे बहुत मेहनत भी करना पड़ी क्योंकि वो बहुत मैचोर्ड है और मैं एकदम बच्चे जैसी हूं। मेरे चेहरे पर भाव आ जाते हैं। मैं बहुत तेजी से बातें करती जाती हूं लेकिन तपस्या में एक ठहराव है। वो बहुत सोच समझ कर बातें करती है। तपस्या की वजह से मुझे औरत बनने का मौका मिला वर्ना मुझमें बहुत बचपना है।

एक फिल्म पुरानी अनन्या ने अपनी दूसरी फिल्म के साथ 'वो' जैसा किरदार भी जी लिया है। वेबदुनिया से आगे बातें करते हुए अनन्या बोली कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में मेरे साथ और भी लोग हैं। मेरी पहली फिल्म में भी मैंने दूसरी हिरोइन के साथ काम किया है। ये तो मेरे लिए बहुत फख्र की बात है कि मैं भूमि पेड़नेकर जैसी कलाकार के साथ एक ही फ्रेम में दिखने वाली हूं।

वो तो मुझे बहुत इंस्पायर करती हैं। वर्ना अपनी पहली ही फिल्म में कोई भी हिरोइन कैसे अपनी इतना वज़न बढ़ा सकती है। मेरा तो मानना है कि अगर आप अपना किरदार सही तरीके से निभा लो तो फिर आपका रोल आधे घंटे का हो या दस मिनिट का कोई बात नहीं। लोग आपके काम को याद रखते हैं।

आपने पिछली बार जब इंटरव्यू दिया था तो कहा था कि आपको कार्तिक आर्यन खास पसंद आते हैं। जब फिल्म की तो कैसा रहा ये पूरा सफर आपके लिए?
 
सच में... ऐसा कहा मैंने... हां, मुझे कार्तिक बहुत पसंद हैं। वो मुझे सेट पर बहुत हंसाते रहते हैं। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त भी बन गए हैं। मुझे अच्छा लगता है कि उनके साथ समय बिताना। हमारी अपने को-एक्टर के साथ दोस्ती होने से ऑन स्क्रीन बहुत अच्छे लगते हैं। पर्दे पर हम लोगों की कैमेस्ट्री अच्छी बनती है। मुझे कई बार अफवाहों का सामना करना पड़ा है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अब लोग हमारे बारे में कुछ कहने लगे हैं तो क्या मैं कार्तिक के साथ बाहर ना मिलूं या कॉफी पीने ना जाऊं। मैं ऐसा नहीं कर सकती। वो मेरे सहकलाकार हैं मेरे दोस्त हैं।
 
आपके लिए कॉम्पीटीशन का क्या महत्व है?
 
मैं हेल्दी कॉम्पीटीशन में यकीन करती हूं। मैं सोचती हूं कि मेरे साथ की जितनी हिरोइन हैं वो मुझे कुछ ना कुछ सिखा रही हैं। सारा अली खान अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में बिल्कुल ही रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनीं वो मुझे अच्छा लगता है।
 
तारा सुतारिया मेरे साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर मे थीं वो अगली फिल्म मरजावां में मूक लड़की का किरदार निभा चुकी हैं मुझे मौका मिले तो मैं भी कुछ चैलेंजिंग करना चाहूंगी। जाह्नवी आने वाले दिनों में तख्त कर रही हैं वो कितनी बड़ी फिल्म है। मेरा कॉम्पीटीशन सबसे ही है। लेकिन ये इंडस्ट्री इतनी बड़ी है कि इसमें सब लोग अपना-अपना काम कर सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

आर माधवन की टेस्ट का OTT पर धमाका, बनी ग्लोबल ट्रेंडिंग सेंसशन

रितिक रोशन संग फिर रोमांस करेंगी प्रियंका चोपड़ा, कृष 4 में हुई एंट्री

कौन हैं रेजिना कैसेंड्रा? फिल्म जाट में निभाया है लेडी विलेन का किरदार

रेड 2 का धमाकेदार गाना नशा हुआ रिलीज, तमन्ना भाटिया ने अपने सिजलिंग डांस मूव्स से लगाई आग

सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी जाट, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख