तैमूर, आमिर, अक्षय, सफलता और प्रमोशन के बारे में क्या बोले सैफ अली खान

रूना आशीष
'मेरे हिसाब से फिल्म इंडस्ट्री में आमिर खान जानते हैं कि फिल्मों की पब्लिसिटी कैसे की जाती है और अगर कोई डिपेंडेबल हैं तो वे हैं अक्षय कुमार। वे अपने हिसाब से काम करते हैं। सुबह 7 बजे काम कर सकते हैं और शाम के 6 बजे वे काम बंद कर देते हैं और घर निकल जाते हैं। मेरे हिसाब से वे परफेक्ट बैलेंस बनाकर चलते हैं। वे मजदूरों जैसे काम नहीं करते रहते हैं वरना फिल्मी दुनिया में तो ऐसा अक्सर हो जाता है।' ये कहना है सैफ अली खान का, जिन्होंने बात की 'वेबदुनिया' संवाददाता रूना आशीष से।
 
आपके लिए सफलता क्या है?
मैं सफलता के बारे में अक्सर सोचता रहता हूं। सफलता मतलब स्वतंत्रता। इस बारे में तो फ्रेंच दर्शनशास्त्रियों ने बहुत सोचा है। रूसो और वॉल्टेयर ने बहुत बात की है इस बारे में। उन्होंने कहा है कि आदमी तो स्वतंत्र ही पैदा हुआ है लेकिन हर जगह से वह जंजीरों में जकड़ा हुआ है। सफलता मतलब स्वतंत्र और स्वतंत्र मतलब अपने समय को अपने हिसाब से व्यतीत करना। हम एक्टर्स बहुत स्वतंत्र होते हैं, जो हम तय कर सकते हैं कि किसके साथ कितना काम करना होगा और कितने दिनों तक काम करना है। 
 
हाल ही में प्रमोशन के दौरान मैं दिल्ली में था। तैमूर और करीना भी दिल्ली में ही थे। मुझे बताया गया कि प्रमोशन खत्म करके हमें रात की फ्लाइट से ही दिल्ली से रवाना होना है, क्योंकि अगले दिन बहुत सारे इंटरव्यू लाइनअप हैं। मैंने कह दिया कि कुछ भी हो जाए, मैं तो नहीं जाने वाला। मैं तो सुबह ही जाऊंगा। मैंने वो समय अपने बच्चे को देने की तय किया था और मैंने दिया। 
 
कैसा लगता है प्रमोशन करना आपको?
मेरे खयाल से प्रोमो, ट्रेलर और पोस्टर देखकर लोग फिल्म देखने आते हैं, न कि मेरे कुछ कहने या बोलने पर। अगर मैं हॉलीवुड की भी बात करूं तो वहां तो लोग होटल में ही रहते हैं और इंटरव्यू हो जाते हैं होटल में ही। हम भी दिल्ली या आसपास के शहरों में ऐसा ही करते हैं। हालांकि मैंने देखा नहीं है हॉलीवुड वालों की पब्लिसिटी के स्टाइल को। लेकिन मेरे हिसाब से वे लोग इतने अलग-अलग तरह के प्रोमोशन तो नहीं करते होंगे। एक बार लॉस एंजिल्स में देखा था। एक या दो जगह पर बड़े से होर्डिंग्स लगा दिए गए और लोगों ने होर्डिंग्स देखकर फिल्म भी देख ली। लोग ट्रेलर देखकर फिल्म देखने जाते हैं और किसी भी फिल्म का भविष्य शुक्रवार शाम या शनिवार दोपहर तक समझ में आ जाता है। 
 
आपके बेटे तैमूर तो सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं?
वो तो अभी से स्टार है। वो अभी ये नहीं समझता है कि पापा पर्दे पर आते हैं या नहीं? लेकिन उसे मोबाइल दे दीजिए बस फिर देखना कैसे-कैसे पोज देता है, कैसे-कैसे लुक देता है। अभी तो उसके ये हालात हैं तो अब आगे जाकर कैसे बनेंगे ये तो हमें देखना पड़ेगा।
 
सभी को लगता है कि हम लोगों को तो सब कुछ आसानी से मिल गया जबकि ऐसा नहीं है। मुझे भी कितनी स्टडी करनी पड़ती है एक-एक कैरेक्टर को निभाने में। लोगों को देखते रहना पड़ता है। लेकिन तैमूर तो अभी से बड़ी-बड़ी होटलों में घूमता रहता है। उसे बड़े होने के बाद कैसा शख्स बनाना है, ये हम दोनों यानी हम पैरेंट्स पर निर्भर करेगा। हमें उसके साथ थोड़ा स्ट्रिक्ट होना पड़ेगा। बड़े होने पर उसे समझना पड़ेगा कि मीडिया के सामने कैसे पेश आना है। कुछ भी गड़बड़ किया तो सबको मालूम पड़ेगा। बिलकुल प्रिंस हैरी की तरह।
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बीवी नंबर 1 : सुष्मिता सेन की लंबी हाइट से सलमान खान को नहीं थीं परेशानी, जूतों में लिफ्ट लगाने से कर दिया था इनकार

शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक को फैंस मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ

कांतारा : चैप्टर 1 के कलाकारों के साथ हुआ हादसा, बस पलटने से 6 जूनियर आर्टिस्ट्स हुए गंभीर घायल

जालीदार ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

अरिजीत सिंह की वजह से मिला था आयुष्मान खुराना को पहली बार लाइव परफॉर्म करने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख