Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुझे कोई ऐसे रोल ही नहीं देता : कल्कि कोचलिन

हमें फॉलो करें मुझे कोई ऐसे रोल ही नहीं देता : कल्कि कोचलिन

रूना आशीष

अमेजन प्राइम पर हाल ही में एक वेब सीरीज को लॉन्च किया गया है। नाम है- 'मेड इन हेवन'। सीरीज में कल्कि कोचलिन, सोबिता धुलीपाला, जिम सरभ और शशांक अरोड़ा काम कर रहे हैं। शो के बारे में बताते हुए कल्कि ने 'वेबदुनिया' तो बताया कि मेरा नाम इस शो में फाएजा है, जो हाल ही में एक बहुत ही दु:खद समय से गुजरी है, जहां उसका पति उस पर अत्याचार करता है और बड़ी हिम्मत जुटाकर वो शादी से बाहर आ सकी है और डाइवोर्स ले रही है। उसका एक बॉयफ्रेंड भी बना है।


आपने हाल ही में कहा था कि आप फिल्मों का एक बहुत ही छोटा-सा हिस्सा हैं?
हां, मैंने ऐसा किसी एक फिल्म से जुड़ी बात पर कहा था कि सिर्फ दिखाई देता है कि फिल्म है तो एक्टर और एक्ट्रेस सब कुछ हैं लेकिन सच तो ये है कि हमारे और निर्माता-निर्देशक के अलावा बहुत सारे लोग हैं, जो हमारे करियर को संवारने या बनाने की जिम्मेदारी निभाते हैं चाहे वो एडिटर हो या सिनेमैटोग्राफर या मार्केटिंग वाले ही क्यों न हों। हम अकेले एक फिल्म में तब तक कुछ नहीं कर सकते, जब तक कि ये लोग साथ में न हों।

कभी आपको आम बॉलीवुड मसाला फिल्म करने की इच्छा नहीं होती?
मुझे कोई ऐसे रोल ही नहीं देता। कभी तो हो कि मैं फिल्म में हीरो या किसी विलेन की पिटाई न कर रही हूं। मुझे भी आम लड़कियों या हीरोइनों की तरह फिल्म के अंत में हीरो मिल जाए। कोई तो मुझे भी कियी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में ले ले।

इस सीरीज में चार निर्देशकों ने अलग-अलग एपिसोड निर्देशित किए हैं। कैसा रहा ये सफर?
इस सीरीज को अलंकृता श्रीवास्तव, जोया अख्तर, नित्यता मेहरा और प्रशांत नायर ने मिलकर निर्देशित किया है। शायद मैं अकेली ऐसी एक्टर थी जिसने एक दिन में चारों के साथ काम किया। एक एपिसोड के लिए एक सेट पर गई फिर दूसरा और तीसरा फिर चौथा। सब एक दिन में करने पड़े, क्योंकि मेरे पहले से कुछ काम थे जिन्हें मैं संभालते हुए ये सीरीज कर रही थी। चारों का अपना तरीका था।

अलंकृता को हर एंगल से शॉट चाहिए होता है। नित्या का मानना है कि एक्टर को अपने हिसाब से काम करने दो। वहीं जोया को मालूम होता है कि कहां डायलॉग लेते समय रुकना है और कितने देर का पॉज देना है जबकि प्रशांत आपके पास 3 पेज के डायलॉग लेकर आएगा और फिर बोलेगा कि पूरा पढ़ लो। डायलॉग कुछ भी हो तो चलेगा, बस फील करके बोलना।

इसी शो में काम करने वाली एक और अभिनेत्री शिवानी रघुवंशी का कहना है कि जब मैं शूट कर रही थी तो सबसे अच्छी उनके लिए ये रही कि मैं इसके पहले भी शशांक अरोरा के साथ फिल्म 'तितली' में काम कर चुकी हूं, तो जब भी मेरे और शशांक के सीन होते थे तो मुझे मालूम होता था कि वो कब रुकने वाला है और कह नया डायलॉग बोलेगा।
साथ ही शिवानी का कहना है कि जब मैं शूट शुरू करने के पहले एक पार्टी में कल्कि से मिली तो मैं अपने आपे में ही नहीं थी। मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि कल्कि के साथ काम करने वाली हूं। वैसे भी मैं इस इंडस्ट्री से नहीं हूं। मैंने चुपके से इनकी फोटो खींचकर अपने भाई को भेज दी थी और उससे कहा कि मैं इनके साथ काम करने वाली हूं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए कितना है राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का बजट