'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2' को लेकर पार्वती सहगल बोलीं- पहले सीजन की तुलना में मेरा किरदार काफी समझदार हो गया

Webdunia
रविवार, 16 मई 2021 (16:19 IST)
पार्वती सहगल ने राजन शाही की 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' में कोमल की अपनी भूमिका को दोहराया है। जहां उन्होंने शो के पहले सीजन में बेफिक्र कोमल का किरदार निभाया था, वहीं दूसरे सीजन में वह अपनी बातों को लेकर काफी सीधी-सादी और सावधान हो गई हैं।

 
उन्होंने कहा, सीजन एक और दो में मेरा किरदार बहुत अलग है क्योंकि पहले एक में कोमल बहुत असभ्य, गाली देने वाली और अशिक्षित थी। सीजन दो में, उसने अपने पति आदर्श और अपनी बेटी को खो दिया है, इसलिए वह समझदार, दयालु और समझदार हो गई है। प्यार, खासकर गर्व के प्रति। वह उसे अपना बच्चा मानती है, और वह उसके बहुत करीब है।
 
उन्होंने कहा, मेरा किरदार एक विधवा का है, और पिछले नौ सालों में उसके साथ हुई घटनाओं के कारण उसे ये सभी भावनाएं मिली हैं। इस तरह वह बदल गई है।
 
लेकिन असल जिंदगी में पार्वती कोमल जैसी नहीं हैं। हालांकि वह दूसरे सीज़न में कोमल के भावनात्मक लक्षणों से संबंधित है, लेकिन वह इससे बिल्कुल अलग है।
 
उन्होंने कहा, मैं वास्तव में उससे संबंधित नहीं हूं क्योंकि वास्तविक जीवन में मैं ऐसा नहीं हूं। सीजन दो में, कोमल एक बहुत ही भावुक व्यक्ति है, और हां मैं उसी के साथ पहचानता हूं। लेकिन अन्यथा, मैं एक बहुत ही सहानुभूतिपूर्ण और मजेदार प्यार करने वाला व्यक्ति हूं, इसलिए मैं बिल्कुल भी कोमल की तरह नहीं हूं।
 
जब उनसे पूछा गया कि उनके चरित्र चित्रण के लिए उन्हें किस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, तो उन्होंने कहा, प्रतिक्रिया यह है कि वे वास्तव में पहले सीज़न से कोमल को बहुत पसंद करते थे। वह जिस तरह की स्वतंत्र, भोली और कच्ची थी, मुझे लगता है कि दर्शक वास्तव में उनसे बहुत अच्छे से जुड़े हुए हैं, जितना कि वे कोमल के दूसरे सीजन से ज्यादा करते हैं।
 
दर्शक पुरानी कोमल को वापस देखना चाहते हैं, और वे दुर्व्यवहार, अशिष्ट और नकारात्मक कोमल को देखना चाहते हैं। मैं भी इसकी उम्मीद कर रहा हूं, लेकिन मैं कभी-कभी बहुत नरम कोमल को चित्रित करना पसंद करता हूं क्योंकि तब एक अभिनेता के रूप में प्रदर्शन करते समय कई रंगों और विविधताओं को निभाने को मिलता है और इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिलती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

सैयारा वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ पार, ऐसा करने वाली पहली लव स्टोरी, चेक करें डिटेल्स

उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उठे सवाल, फिल्म के प्रोड्यसूर ने सूचना प्रसारण मंत्री से की मुलाकात

फरहान अख्तर स्टारर 120 बहादुर का दमदार टीज़र हुआ रिलीज: जंग, जज़्बा और बलिदान की कहानी

श्वेता तिवारी ने बेटी पलक को ऐसे बनाया जिम्मेदार: बजट से ज्यादा खर्च किया तो बर्तन धोने पड़ते थे

काजोल की 5 फिल्में, जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख