सलमान हमेशा मेरे साथ रहें : पुलकित सम्राट

रूना आशीष
'मुझे हमेशा लगता रहता है कि मैं अच्छा काम करता रहूं ताकि सलमान को कभी ये मौका न मिले कि वे मुझे कह सके कि मैं गलत रहा। सलमान मुझे प्यार करते हैं और ये मेरी जिम्मेदारी बनती है कि वे मुझे प्यार करते रहें। मेरी बस ये ही ख्वाहिश है कि सलमान मेरे साथ रहें। मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे सलमान का प्यार मिला।' अपनी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के एक इंटरव्यू के दौरान पुलकित सम्राट ने 'वेबदुनिया' संवाददाता को ये बात बताई।
 
पुलकित आगे बताते हैं कि जब सलमान ने पहली बात 'बिट्टू बॉस' का ट्रेलर देखा था तो उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का म्यूजिक लांच मैं करूंगा और मुझे लगा अरे क्या बात है।
 
सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का ट्रेलर देखा?
हां, मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब फिल्म मेरे सामने आए।
 
आप टीवी से फिल्मों में अपनी राह बना रहे हैं, टीवी देखते हैं अब?
नहीं, मैं वेब सीरीज देखता हूं। हाल ही में मैंने 'इनसाइड एज' देखी। 'गॉडलेस' जैसी सीरीज भी आई। हां तो मैं वो देखता रहता हूं। घर वाले और खासकर मम्मी जरूर देखती है टीवी और सीरियल।
 
जब आपको 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में काम करते देखा तो कैसा लगा था उन्हें?
मम्मी क्या, हर एक को अच्छा ही लगता है कि घर का बच्चा काम कर रहा है। सभी ने तारीफ भी की। 
 
और जब वहीं घर वाले इस बच्चे की गॉसिप सुनते हैं तब?
अब उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। 
 
जब आपने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' छोड़ा था तो उस समय क्या महसूस कर रहे थे आप?
मेरी और एकता के बीच कभी लड़ाई नहीं हुई। बस मुझे लग रहा था कि मेरा जो किरदार है, वो आगे नहीं बढ़ रहा है, तो फिर मैंने वो शो छोड़ दिया।
 
हाल ही में 'गोलमाल रिटर्न्स' लोगों को पसंद आई है। आपको लगता है कि इस चीज का फायदा आपकी फिल्म को होगा, क्योंकि कॉमेडी लोगों को पसंद आ रही है?
मुझे अपनी फिल्म पर पूरा भरोसा है अगर 'गोलमाल' जैसी फिल्म नहीं भी चली होती तब भी। वैसे भी फिल्म का हिट होना या न होना इस बात पर निर्भर है कि फिल्म कितनी लागत में बनी है और कितनी कमाई की है। मुझे तो 'तुम्हारी सुलु' के आंकड़े भी सही नहीं लगते हैं। दुख की बात ये है कि हमें इतनी आदत पड़ गई है बड़ी फिल्मों और उनके 100 करोड़ के रिकॉर्ड्स की कि हम बाकी छोटी बजट वाली फिल्मों के बारे में नहीं सोचते। मुझे तो 'बरेली की बर्फी' या 'न्यूटन' जैसी फिल्मों के बारे में बात करना अच्छा लगता है। लोगों को कितनी पसंद आई हैं ये फिल्म।
 
'पद्मावती' के बारे में क्या कहेंगे?
क्या सही है और क्या गलत ये तो मैं नहीं कह सकता। लेकिन मुझे अच्छा नहीं लगा ये सब जिस तरह से हुआ है। आप कह दीजिए कि आपको फिल्म के कुछ भागों से आपत्ति है और आप नहीं चाहते कि ये भाग लोगों के सामने आए तो आपके पास कानून है और आप उसके पास जाएं। लेकिन ये कहना कि हमारी महारानी के बारे में कोई गलत बात कही तो हम महारानी का रोल निभाने वाली हीरोइन के साथ कुछ कर देंगे, ये गलत है। आप एक औरत की मर्यादा की लड़ाई दूसरी औरत की मर्यादा को खतरे में डालकर नहीं लड़ाई सकते हैं।
 
पुलकित की फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' 8 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जब रियल लाइफ में सनी देओल का हुआ गुंड़ों से सामना, फिर ऐसे सिखाया सबक

जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना की मन्नत हुई पूरी, बेटे के ठीक होने पर तिरुपति मंदिर में कराया मुंडन

'ग्राउंड जीरो' का श्रीनगर में होगा रेड कार्पेट प्रीमियर, 38 सालों बाद पहली फिल्म को मिला ये सम्मान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख