कार्टेल में वो सब कुछ है जो लड़कों को है पसंद : तनुज वीरवानी

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (12:12 IST)
अभिनेता तनुज वीरवानी वेब सीरिज कार्टेल में अभिनय कर बेहद खुश हैं। तरुण कहते हैं 'मेरे जितने भी दोस्त हैं उनका कहना है कि इस सीरिज में वो सब चीजें हैं जो उन्हें पसंद हैं, जैसे हिंसा, फाइट, गन्स आदि। मैं तो लड़कियों की प्रतिक्रिया जानना चाहता हूं। मेरा ऐसा मानना है कि लड़कियों के लिए भी अच्छे रोल लिखे जाने चाहिए और इस सीरिज में फीमेल कैरेक्टर्स भी अच्छे लिखे गए हैं।' 
 
पहली बार मिला एक्शन करने का मौका 
तनुज का कहना है कि मेरा किरदार थोड़ा हट कर है। मैं जैसा रियल लाइफ में हूं वैसा बिलकुल भी नहीं है। मेरा किरदार कम बोलता है। धीमा बोलता है। गंभीर है। यह इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर है। मैंने इसे अलग तरीके से निभाया है क्योंकि मैं कई प्रोजेक्ट्स कर रहा हूं और चाहता हूं कि हर किरदार अलग तरीके से निभाऊं वरना लोग कहेंगे कि यह हर किरदार एक जैसे तरीके से निभाता है। कार्टेल के किरदार में कई शेड्स हैं। मुझे अपने करियर में पहली बार एक्शन करने का मौका मिला है। इसे लंबे समय तक शूट किया गया। सितंबर 2019 से इसकी शूटिंग आरंभ हो गई थी। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए कोई किताब नहीं पढ़ी, लेकिन इसके बारे में सोचा कि इस किरदार की मानसिक स्थिति क्या है। जिंदगी में हम अलग-अलग लोगों से मिलते हैं, लेकिन मुझे इस तरह का कोई इंसान नहीं मिला। लेकिन कब किसका क्या असर हो जाए कहा नहीं जा सकता। संभव है कि किसी की क्या बात दिमाग में अटक गई हो और इस किरदार को निभाते समय काम आई हो।
 
मुंबई तो मेरी जान है 
कार्टेल मुंबई बेस्ड शो है चाहे वो कैरेक्टर हो या लोकेशन्स हो। इनमें से कई लोकेशन्स मैंने पहले देखी है और वहां पर शूट करना अच्‍छा लगा। मुंबई तो मेरी जान है। मुंबई से बाहर शूटिंग करने के बाद जब वापस घर लौटता हूं तो बहुत अच्छा लगता है। मैं यहीं पैदा हुआ हूं। यहां कई जगह रहा हूं। 
 
132 दिन, 138 कलाकार 
मैं हर प्रोजेक्ट को 100 प्रतिशत देता हूं। कार्टेल के लिए 132 दिनों की शूटिंग की। 138 कलाकार हैं। सबसे छोटा कलाकार 7 साल का है तो बड़ा 70 साल का। कोविड के दौरान शूट किया। मुझे चोट लगी। रियल लोकेशंस पर शूट किया। हममें यह जोश था कि कैसे भी इस शो को पूरा करना है और इस वजह से यह शो तैयार हुआ। सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स से रिश्ते बने हैं। कई यादें इस शो से जुड़ी हैं इसलिए कार्टेल की जर्नी हमेशा याद रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

भूल चूक माफ रिव्यू: राजकुमार राव की ये नई फिल्म आपको बोरियत के टाइम लूप में फंसा देगी

केसरी वीर से पूरा हुआ सूरज पंचोली का सपना, निभाना चाहते थे वॉरियर का किरदार

कियारा आडवाणी का 'सीक्रेट बिकिनी लुक' War 2 में हुआ वायरल, क्या सच में CGI का इस्तेमाल हुआ?

अमिताभ बच्चन अब होस्ट नहीं करेंगे कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान लेंगे बिग बी की जगह!

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में छाई फिल्म होमबाउंड, 10 मिनट तक मिला स्टैंडिंग ओवेशन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख