'सुपर डांसर चैप्टर 4' में जज की भूमिका निभा रहे अनुराग बासु बोले- एक जज का काम बहुत मुश्किल होता है

Webdunia
बुधवार, 31 मार्च 2021 (12:50 IST)
फिल्ममेकर अनुराग बासु ने सिनेमा प्रेमियों को एक से बढ़कर एक सिनेमाई रत्न परोसे हैं और वे सुपर डांसर के पिछले तीन सीजन्स से इस शो से जुड़े हुए हैं। लगातार तीन सफल सीजन्स देने के बाद वो एक बार फिर देशभर के बच्चों का डांसिंग टैलेंट परखने के लिए जजों के पैनल में लौट आए हैं।

 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो सुपर डांसर चैप्टर 4, 27 मार्च से शुरू हो गया है, जिसमें ऐसे असाधारण डांसर्स हैं, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। पेश है, अनुराग बासु से हुई बातचीत के प्रमुख अंश...
 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो सुपर डांसर में जजों की सीट पर वापस लौटकर कैसा लग रहा है?
सुपर डांसर एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो नया टैलेंट और नए डांस फॉर्म्स दिखाता है। शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ इस शो को जज करना बहुत बढ़िया अनुभव है। ये दोनों ही अपने-अपने काम में बेहतरीन हैं। नए सीजन को लेकर उत्साह भी बेमिसाल है। मैं इस सफर के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।
 
आपके लिए 'नचपन का त्यौहार' का क्या मतलब है?
मेरे लिए यह खुशियों का जश्न है, जो हर स्थिति में आपसे डांस करवाता है। देशभर के नन्हें कंटेस्टेंट्स, अपनी जबरदस्त ऊर्जा के साथ मंच पर आएंगे और खुशियां बांटने के लिए डांस करेंगे। नचपन का त्यौहार दर्शकों को यही संदेश देने की कोशिश कर रहा है। बचपन और नचपन का आइडिया इस शो में अनोखे रंग बिखेरेगा।
 
क्या इस सीजन में भी गुरु-शिष्य वाला कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा?
जी हां, यही तो हमारे शो का मूल विचार है। मुझे लगता है कि सही देखरेख और मार्गदर्शन हमेशा करियर और जिंदगी में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने में मदद करता है। हमारे पास कुछ शानदार कोरियोग्राफर्स हैं, जिन्होंने हर सीजन में बच्चों का मार्गदर्शन किया है। इतने बेहतरीन टैलेंट में से टॉप कंटेस्टेंट्स को चुनना और गुरु शिष्य की जोड़ी बनाना बड़ा चैलेंजिंग रहने वाला है।
 
एक किड्स रियलिटी शो का जज होने की क्या चुनौतियां हैं? आप कंटेस्टेंट्स में कौन से गुण देखते हैं?
मुझे नहीं लगता कि मैं कभी बड़ों का रियलिटी शो जज कर आऊंगा। बच्चे इतने पवित्र होते हैं कि उन्हें हार-जीत की फिक्र नहीं होती। वो तो बस शो में बढ़िया वक्त गुजारना चाहते हैं। सुपर डांसर उनके लिए स्वप्नलोक की तरह है। जजों के रूप में यह हमारा काम है कि हम इस स्वप्नलोक को उनके लिए और अद्भुत बनाएं।
 
इस शो के दूसरे जजों के साथ आपका कैसा तालमेल है?
शिल्पा, गीता और मेरे बीच बड़ा कूल रिश्ता है। हम लोग सेट पर बहुत मस्ती करते हैं। हम एक दूसरे के मजाक को समझते हैं और आपस में बहुत कम्फर्टेबल हैं। अब जबकि हम लगातार तीन सीजन्स से इस शो के सफर में एक साथ हैं, तो हम एक परिवार की तरह हो गए हैं।
 
क्या कंटेस्टेंट्स को कोई टिप देना चाहेंगे?
उन्हें कोई सलाह देने के बजाय में उन्हें आशीर्वाद देना चाहूंगा और उम्मीद करूंगा कि वे सुरक्षित रहें, खुश रहें और जहां भी परफॉर्म करें, अपने डांस को एंजॉय करें।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रवि दुबे-सरगुन मेहता की नई वेब सीरीज 'रफू' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आयशा खान

सलमान खान की वजह से आमिर खान को मिला दंगल का टाइटल

सिनेमा लवर्स के लिए खास ऑफर, 29 नवंबर को महज इतने रुपए में देखें द साबरमती रिपोर्ट

सन ऑफ सरदार के निर्देशक अश्विनी धीर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में 18 साल के बेटे का निधन

स्टार प्लस पर वापसी करने जा रहे नकुल मेहता, सुपरस्टार बहू कॉम्पिटिशन को लेकर खोले राज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख