कोई भी चीज आपको आसानी से नहीं मिलती : वाणी कपूर

वाणी कपूर ने कहा, ‘‘मेरा सपना है कि मैं ऐसी फिल्म करूं, जो मेरे किरदार पर आधारित हो।’’ वाणी कलाकार के रूप में अपनी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बता रही हैं।

Webdunia
गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (17:27 IST)
वाणी कपूर के पास बेलबॉटम, शमशेरा एवं चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी बेहतरीन फिल्में हैं, जो आने वाले समय में रिलीज़ होने वाली हैं। इस अभिनेत्री को सदैव आलोचकों की सराहना मिली है। उन्होंने बड़ी फिल्में साइन की हैं, जिनके लिए वह  काफी उत्साहित हैं। कलाकार के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए काफी उत्सुक हैं। वाणी महिला-केंद्रित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने तथा पर्दे पर एक सशक्त भूमिका निभाने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बता रही हैं।
 
 
यही जीवन की सच्चाई है 
‘‘मैं सदैव से कहती रही हूँ कि मैं बहुत कुछ करना चाहती हूँ। मेरी कई महत्वाकांक्षाएं हैं। अभिनेत्री के रूप में सिनेमा के लिए मेरे कई सपने हैं। मैं चाहती हूँ कि फिल्म मेरे किरदार पर आधारित हो और मैं अपने बल पर उस फिल्म को सफल बनाऊं। इसके लिए मुझे अपने काम में काफी मेहनत करनी होगी ताकि लोगों का ध्यान मुझ पर जाए। बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता। यही जीवन की सच्चाई है। आपको इंतजार करना होगा और अपने लिए सही फैसले लेने होंगे।’’
 
 
ड्राइविंग सीट पर हूं 
''वॉर की सफलता के बाद उन्हें यह स्पष्ट हो चुका है कि मैं अपने करियर को क्या आकार देना चाहती हूं। मैं ड्राइविंग सीट पर हूँ और अपने करियर का मार्ग खुद तय कर रही हूँ। मैंने बहुत ज्यादा फिल्में साइन नहीं कीं, इसका कारण यह है कि मैं अच्छी फिल्में करना चाहती हूँ। मैं बेहतरीन फिल्मों में दिखना चाहती हूँ, फिर चाहे कहानी मुझ पर आधारित हो या न हो या फिर कहानी मेरे कंधों पर चले या न चले।’’
 
 
अपने समय का इंतजार
''मैं उन फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ें। अच्छी फिल्मों में आप लोगों की नजर में आते हैं। आपको ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिलता है, जिनकी एक अलग पहचान बनती है। अच्छे काम पर हर डायरेक्टर का ध्यान जाता है। मैं आभारी हूँ कि मैं जिन डायरेक्टर्स के साथ काम कर रही हूँ, वो सभी मुझमें भरोसा करते हैं।’’
 
 
‘‘इसीलिए अभिषेक कपूर ने मुझे अपनी फिल्म के लिए साइन किया। आज उनका ध्यान मुझ पर गया और मुझे इतना अच्छा किरदार दिया। उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में इतनी अच्छी भूमिका इसलिए दी क्योंकि उन्होंने बेफिक्रे में मेरा काम देखा। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें बेफिक्रे में मेरा काम पसंद आया। उन्होंने मुझे वॉर में देखा, इसलिए आज उन्होंने मुझे यह किरदार दिया। इसलिए मेरा मानना है कि कोई भी चीज आपको आसानी से नहीं मिलती। आपको धैर्य रखना होगा और अपने समय का इंतजार करना होगा।’’
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

13 साल की उम्र में 43 साल के शख्स से सरोज खान ने रचाई थी शादी

गोल्डन गर्ल बनीं तमन्ना भाटिया, अनारकली सूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें

सलमान खान ने दिखाई अपने पिता सलीम खान की पहली बाइक Tiger, शेयर की तस्वीरें

क्या श्वेता तिवारी ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे विशाल आदित्य सिंह संग रचाई तीसरी शादी?

रोमांटिक-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर तक, कार्तिक आर्यन ने हर जॉनर में दिखाई है अपनी बहुमुखी प्रतिभा

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख