बॉलीवुड 2019 : 6 में से 5 सीक्वल रहे सफल

Webdunia
सोमवार, 30 दिसंबर 2019 (18:37 IST)
सीक्वल बनाए ही इसलिए जाते हैं ताकि लोकप्रिय फिल्म का पूरा फायदा उठाया जा सके। दर्शक कहानी, किरदारों से परिचित रहते हैं। फिल्म देखने के पहले उन्हें पता रहता है कि किस तरह की फिल्म देखने जा रहे हैं इसलिए फिल्मकारों को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती। 
 
इस साल 6 प्रमुख फिल्मों के सीक्वल रिलीज हुए और 5 ने कामयाबी हासिल की। संभव है कि इस वजह से अगले कुछ वर्षों में और ज्यादा सीक्वल देखने को मिले। 
 
टोटल धमाल
धमाल सीरिज 2007 में शुरू हुई थी। डबल धमाल 2011 में रिलीज हुई। इस सीरिज की तीसरी फिल्म टोटल धमाल का 2019 में प्रदर्शन हुआ। अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी जैसे सितारों से सज्जित यह फिल्म महंगे बजट की थी। इस फिल्म ने 154.30 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, लेकिन ज्यादा लागत होने के कारण इस फिल्म की कामयाबी औसत रही। 
 
हाउसफुल 4
हाउसफुल सीरिज 2010 में शुरू हुई थी और इसकी चौथी फिल्म 2019 की दिवाली पर रिलीज हुई। हाउसफुल 4 ने 206 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कि इस सीरिज की फिल्म का सर्वाधिक कलेक्शन है। बॉक्स ऑफिस पर यह हिट रही। 
 
मर्दानी 2
नायिका प्रधान सीरिज इक्का दुक्का हैं जिसमें से एक मर्दानी है। इसका दूसरा भाग 2019 में रिलीज हुआ। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने लगभग 42 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म सफल रही। दबंग 3 और गुड न्यूज़ जैसी फिल्मों से इसका मुकाबला नहीं होता तो कलेक्शन और भी ज्यादा होते। 
 
दबंग 3
2010 में रिलीज हुई दबंग के सहारे सलमान बड़े स्टार बन गए। 2012 में दबंग 2 रिलीज कर कामयाबी पाई। सात साल बाद इस सीरिज की तीसरी फिल्म दबंग 3 रिलीज हुई। दबंग 3 में कुछ नया नहीं था इसलिए दर्शकों को मजा नहीं आया। फिल्म अभी सिनेमाघरों में है और करीब 135 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म को औसत सफलता मिली और वो भी सलमान के स्टारडम के सहारे। 
 
कमांडो 3
विद्युत जामवाल बड़े सितारे नहीं हैं बावजूद इसके उनकी कमांडो सीरिज बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल करती रहती है। 2013 में शुरू हुई कमांडो सीरिज की तीसरी फिल्म 2019 में आई। फिल्म ने 32.36 करोड़ का कलेक्शन किया और औसत रही। बड़ी फिल्में इसके आसपास रिलीज नहीं होती तो यह और अच्छा प्रदर्शन करती। 
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
यह 2019 में रिलीज हुआ एकमात्र असफल सीक्वल है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बुरी फिल्म थी। करण जौहर का बैनर और टाइगर श्रॉफ का स्टारडम होने के बावजूद दर्शकों ने इसे नकार दिया। फिल्म ने 70.66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन असफल रही।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख