तेरा रोल अब मेरा रोल

रोहन दत्ता

Webdunia
मधुर भंडारकर की बनने से पहले चर्चा में
FILE
आई फिल्म 'हीरोइन' से ऐश्वर्या के हाथ खींच लेने के बाद आखिरकार मधुर को दूसरी हीरोइन मिल ही गई। करीना कपूर ने फट से यह रोल लपका और कह भी डाला कि उनके लिए यह रोल करना गर्व का विषय है। अब इसके बाद बच्चन परिवार ने क्या प्रतिक्रिया दी, करीना से उनके रिश्तों में कितनी दूरी आई... ये सब अलग बात है। मुद्दा है बॉलीवुडिया फिल्मों में हीरो या हीरोइनों के इन और आऊट होने से जुड़ा। यह पहली बार नहीं था कि किसी हीरोइन की फिल्म किसी दूसरी हीरोइन को मिली हो या विकल्प खोजा गया हो।

कुछ इसी तरह की खबरें आने वाली फिल्म "तेज" के बारे में भी बाहर आई हैं। इस फिल्म में पहले एक हॉट आइटम नंबर प्रियंका चोपड़ा करने वाली थीं, लेकिन बाद में पता नहीं क्या हुआ कि फिल्म की हीरोइन समीरा रेड्डी को ही वह आइटम नंबर दे दिया गया। हालाँकि समीरा ने कहा भी कि इस बारे में उन्हें कुछ खास पता नहीं है कि प्रियंका क्यों वह आइटम नंबर नहीं कर रहीं। ज्यादातर मामलों में सितारे इसी तरह का कमेंट करते हैं। इस तरह के मामलों के पीछे अक्सर कुछ प्रचलित कारण होते हैं।

या तो फिल्म के प्रोड्यूसर, हीरो या अन्य जुड़े हुए किसी रसूखदार आदमी को पहले ली गई हीरोइन पसंद नहीं आती और वे अपनी किसी पसंदीदा हीरोइन को फिल्म में लाना चाहते हैं, ऐसा ही हीरो के मामले में भी हो सकता है, या हीरो-हीरोइन पारिश्रमिक इतना बता देते हैं कि निर्माता-निर्देशक जो कि पहले फिल्म की कास्ट के रूप में उनका नाम घोषित कर चुके होते हैं, उन्हें विकल्प खोजना पड़ता है (बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ ऐसा नहीं होता), या किसी बड़े बैनर के मिल जाने पर हीरो-हीरोइन छोटे बैनर की फिल्म से हाथ खींचने लगते हैं और उनका विकल्प ढूँढना पड़ता है या फिर हीरो-हीरोइन इतने नखरे दिखाते हैं कि निर्देशक उनसे तौबा कर दूसरे किसी को चाँस दे देता है।

इन सारे कारणों के अलावा भी कई निजी और प्रतिद्वंद्वी किस्म के कारण हो सकते हैं। खैर... अक्सर ऐसे छोड़े गए रोल से दूसरे विकल्प के रूप में आए हीरो या हीरोइन की लॉटरी खुल जाती है। ऐसे में कई बार उन हीरो-हीरोइनों की भी बन जाती है, जिन्हें रोल्स पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही हो। इसके अलावा कई बार यह भी होता है कि अपने अहंकार में रोल छोड़ चुके सितारे बाद में फिल्म हिट हो जाने पर हाथ मलते रह जाते हैं और दोहरी चोट यह कि उन्होंने जिस फिल्म के लालच में पहली फिल्म छोड़ी थी उसका भी बॉक्स ऑफिस पर भट्टा बैठ जाता है।

कई ऐसे हीरो-हीरोइन हैं, जिन्हें बेहद सफल या चर्चित रोल के लिए पहला ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया और वो किसी और के हिस्से की ख्याति बन गया। जैसे-"डर" और "साजन" पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी, लेकिन बाद में ये क्रमश शाहरुख तथा संजय दत्त को मिली और इन दोनों की ही किस्मत इससे चमक उठी।

दोस्ताना में पहले ऐश्वर्या राय काम कर रही थीं, जो बाद में प्रियंका को मिल गई। फिर गजनी में कंगना रानाउत की जगह जिया खान को ले लिया गया और रेस में मल्लिका सेरावत की जगह समीरा रेड्डी आ गईं। बिल्लू में लारा दत्ता को मिला तब्बू वाला रोल तो राज-२ में बिपाशा की जगह रोल कंगना पा गईं। वैसे इस तरह के मिलने-खोने वाले हादसे कंगना के साथ ज्यादा हुए हैं। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म "डिपार्टमेंट" में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस फिल्म में कंगना द्वारा किया जाने वाला रोल बाद में लक्ष्मी मंचू के नाम कर दिया गया।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

अजय देवगन फिर संभालेंगे निर्देशक की कुर्सी, अक्षय कुमार होंगे हीरो

तेलुगु समुदाय पर कमेंट करके फंसीं साउथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024, भारत की रिया सिंघा टॉप 12 में नहीं बना पाई जगह

महाराष्ट्र में चुनावी कैंपेन के दौरान गोविंदा के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में हुए भर्ती

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुईं शबाना आजमी, 50 साल के फिल्मी करियर के लिए मिलेगा सम्मान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव