नए साल पर संकल्प सितारों के....!

Webdunia
नया साल शुरू हो रहा है और दस्तूर के मुताबिक मौका है नए संकल्प लेने का। आने वाले साल में हम यह करेंगे, वह करेंगे वगैरह। अब चूँकि हमारे फिल्मी सितारे इस कदर व्यस्त रहते हैं, सो अक्सर उन्हें कोई संकल्प लेने का टाइम ही नहीं मिल पाता... या फिर न्यू ईयर का जश्न मनाने, किसी होटल-शोटल में अपना डांस पेश कर चार पैसे (!) कमाने में वे भूल ही जाते हैं कि संकल्प लेने का अहम रिवाज भी उन्हें निभाना है...। तो लीजिए हम ही उनके लिए यह नेक काम किए देते हैं। जो सितारे सालभर हमारा मनोरंजन करते रहे और आने वाले साल में भी करते रहेंगे, उनके प्रति हमारा इतना तो फर्ज बनता ही है कि हम उन्हें संकल्प गिफ्ट करें!

कैटरीना कैफ
' बहुत हो गई चिकनी चमेली। अब नए साल में मैं कोई कांक्रीट, खुरदुरा, ठोस रोल करूँगी। आखिर शीला की जवानी कब तक कायम रहेगी? अच्छी अभिनेत्री बन गई तो थोड़ी एक्टिंग गुरुदक्षिणा समझकर सलमान को भी सिखा दूँगी।'

करीना कपूर
' मैं रिजॉल्व करती हूँ कि नए साल में अपनी तारीफ जरा कम किया करूँगी। वैसे आई नो आई एम द बेस्ट लेकिन क्या करें, कुछ लोगों को मेरे मुँह से यह सच सुनना अच्छा नहीं लगता! तो मैं कोशिश करूँगी कि अपनी उन सुपरहिट फिल्मों पर फूलकर कुप्पा न होऊँ जिनमें मेरे करने के लिए कुछ नहीं था और जो हीरो की वजह से चल गईं।'

सलमान खान
' मैं नए साल में दबंगई छोड़ एक्टिंग करने का प्रयास करूँगा। फिल्में भी ऐसी साइन करूँगा जिनका कोई अर्थ निकलता हो... और मेरी शर्ट न निकलती हो! सौ-दो सौ करोड़ की कमाई का टारगेट लेकर चलने की बजाय कोई यादगार फिल्म करने का टारगेट रखूँगा। शाहरुख से दुश्मनी खत्म करने की पहल करूँगा क्योंकि यही तो है बीइंग ह्यूमन!'

अनुष्का शर्मा
' बाँसगिरी बहुत हो गई, अब नए साल में मैं थोड़ी कर्वी हो जाऊँगी। आखिर ओरिजनल जीरो फिगर वाली हीरोइन भी अब जीरो नहीं रही, तो मैं क्यों पुराना फैशन फॉलो करूँ?' वैसे भी 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में मुझे नोटिस नहीं किया गया, यूँ ही दुबलाती रही तो लोगों को दिखूँगी ही नहीं!

धनुष
' मेरे मुँह से अगड़म-बगड़म गाने का तीर क्या निकला, बॉलीवुड के बाहर भी दुनिया जान गई कि यह धनुष कौन है। अब नए साल के लिए मैं संकल्प लेता हूँ कि कोई ऐसा गाना तैयार करूँगा, जिसका ज्यादा नहीं तो थोड़ा-सा तो मीनिंग निकले!'

ईशा देओल
' मेरी ड्रीमगर्ल ममा को अब मैं और डरावने सपने नहीं दिखाऊँगी। अब कभी उनसे नहीं बोलूँगी कि मेरे लिए फिल्म बना दें। बीते साल खुदा ने भी हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया, फिर बेचारे दर्शकों को क्या दोष दें! इस साल बस, डांस-वांस ही करूँगी और शायद शादी-वादी...!'

शाहिद कपूर
' मैं संकल्प लेता हूँ कि नए साल में अपना ध्यान गर्लफ्रेंड्‌स बदलते रहने से हटाकर कुछ ढंग की फिल्में करने में लगाऊँगा। अरे भई, मेरे करियर का मौसम अगर और खराब हुआ तो फिर मेरे लिए दिल निचोड़ने के अलावा कुछ करने को नहीं रहेगा!'

( अगले पेज पर पढ़िए अमिताभ, शाहरुख और विद्या के संकल्प)


विद्या बालन
'2011 में डर्टी-डर्टी रोल करके मैंने अपने फैन्स को जबर्दस्त शॉक दिया ना! अब सोचती हूँ 2012 में फिर एक शॉक दूँ। इस साल मैं घूँघट में ढँकी जीरो फिगर लड़की का रोल करके दिखा दूँगी कि शॉक करने की मेरी क्षमता अपार है!'

अमिताभ बच्चन
' दादा के रूप में नया साल शुरू करते हुए मैं संकल्प लेता हूँ कि इस साल बेटी बी को ही अपनी सारी डेट्‌स दूँगा। फिल्मी रोल अभिषेक के लिए छोड़ दूँगा। वही लोगों को करोड़पति बनाए, वही सूट से लेकर तेल बेचे। अब जब मैं 'पा' से 'दा' बन गया हूँ, तो मुझे 'ना' कहना भी सीखना होगा।'

शाहरुख खान
' नहीं, मैं फिर से स्मोकिंग छोड़ने का संकल्प नहीं लूँगा। क्या फायदा, बरसों से ले रहा हूँ लेकिन अमल तो होता नहीं! मैं तो संकल्प लेता हूँ कि अब कोई फिल्म प्रोड्‌यूस नहीं करूँगा। 'रा.वन' जैसी तो बिलकुल नहीं। और हाँ, एवरग्रीन हीरो का खिताब मैं देव साहब के लिए ही सुरक्षित रखूँगा और अपनी उम्र के अनुरूप रोल करने लगूँगा। अब ये छम्मक छल्लो वगैरह करने की उम्र नहीं रही ना! फिर डॉन बनकर भी कब तक दर्शकों को पकाता रहूँगा!'

राखी सावंत
' मुझे चुनौतियाँ लेना पसंद है। तो मैं संकल्प भी ऐसा लूँगी जिस पर अमल करना वाकई चैलेंजिंग हो। तो आप सब चुप हो जाइए और सुनिए मेरा संकल्पः मैं नए साल में कम बोलूँगी। हो सका तो सालभर मौन व्रत ही रखूँगी। टीवी चैनल वाले भले ही 'टीआरपी का सवाल है बेबी' कहते हुए मेरे आगे गिड़गिड़ाएँ लेकिन मैं कोई बक-बक शो साइन नहीं करूँगी। मेरा मुँह भले ही बिना आराम किए चलता रहे लेकिन लोगों के कानों को तो आराम चाहिए...!'

फरहान अख्तर
' फिल्में डायरेक्ट कर लीं, प्रोड्‌यूस कर लीं, स्क्रिप्ट लिख ली, एक्टिंग कर ली, गाने गा लिए, डांस कर लिया...। मेरी पत्नी ने कहा है कि इतने बड़े हरफनमौला हो तो अब घर के सब काम भी तुम ही कर दिया करो! तो नए साल में मैं यहाँ भी हर मोर्चा खुद संभाल लूँगा। खाना बना दूँगा, कपड़े धो दूँगा, बर्तन मांज लूँगा, बच्चों को होमवर्क करा दूँगा, किराने का सामान ले आऊँगा...। आखिर फरहान के लिए कोई काम करना मुमकिन ही नहीं, बाएँ हाथ का खेल है!'

बप्पी लाहिड़ी
' मेरा गाना इंटरनेशनल सुपरहिट हुआ है ना, तो अब मुझे 'झूला खा झूला खा', 'भुला ना भुला ना', 'सुला जा सुला जा' और ऐसे ही कई गानों के ऑफर मिल रहे हैं। मैं संकल्प लेता हूँ कि अपनी इस सक्सेस को सेलीब्रेट करने के लिए मैं नए साल में दस किलो सोना खरीदूँगा। इससे इंटरनेशनल मार्केट में सोने के मार्केट में उछाल भी आएगा और शेयर मार्केट के गम से लोग उबरकर ऊह ला ला करने लगेंगे।'

- रचित गर्ग


Show comments

बॉलीवुड हलचल

ढाई आखर: घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म

वरुण धवन ने किया सिटाडेल: हनी बनी का प्रमोशन, शानदार स्टंट बाइक पर सवार होकर आए वेन्यू पर

जब अपने 5 महीने के बेटे को होटल में ही भूल गई थीं आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप

जब प्रेग्नेंसी के दौरान सोनी राजदान ने पी ली थी ढेर सारी सिगरेट

सलमान खान क्यों हैं बिग बॉस के बेजोड़ होस्ट, हर सीजन जीत रहे फैंस का दिल

सभी देखें

जरूर पढ़ें

स्त्री 2 फिल्म समीक्षा : विक्की की टीम का इस बार सरकटा से मुकाबला

खेल खेल में मूवी रिव्यू: अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग जोरदार, लेकिन ‍क्या फिल्म है मजेदार?

वेदा फिल्म समीक्षा: जातिवाद की चुनौती देती जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म | Vedaa review

औरों में कहां दम था मूवी रिव्यू: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भी बेदम

Kill movie review: खून के कीचड़ से सनी सिंगल लोकेशन थ्रिलर किल