विद्युत जामवाल : मार्शल आर्ट ने खोला फिल्म का रास्ता

Webdunia
ND
जॉन अब्राहम की फिल्म 'फोर्स' बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन इसमें खलनायक की भूमिका निभाने वाले विद्युत जामवाल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। फिल्म इंडस्ट्री में अब यही पूछा जा रहा है कि क्या विद्युत जामवाल के रूप में बॉलीवुड को एक नया विलेन मिल गया है...?

अपनी आकर्षक सूरत और कसे हुए शरीर के साथ विद्युत मार्शल आर्ट भी जानते हैं। विद्युत ने तीन साल की उम्र से मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू की और 19 साल की उम्र से केरल के मार्शल आर्ट कलारिपयट्‌टू की ट्रेनिंग ली। वे बताते हैं कि 'फोर्स' में विलेन की भूमिका के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

दक्षिण भारतीय फिल्म 'काखा-काखा' की रीमेक 'फोर्स' में मुख्य विलेन की भूमिका पाने के लिए विद्युत को कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा। वे बताते हैं कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि जिस वक्त निशिकांत कामत (फिल्म के डायरेक्टर) ऑडिशन ले रहे थे, उस समय विद्युत मुंबई में नहीं थे।

जब वे लौटे तो उनके दोस्त ने उन्हें ऑडिशन की सूचना दी और वे अपनी छोटी-सी फिल्म जिसमें उनके मार्शल आर्ट सिक्वेंस थे, के साथ निशिकांत के पास पहुँचे। उसे देखने के बाद निशिकांत ने उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया और जल्दी ही उन्हें चुन लिए जाने की खबर मिली।

विद्युत बताते हैं कि 'डोंबिवली फास्ट' (मराठी) और 'मुंबई मेरी जान' (हिन्दी) जैसी फिल्मों के डायरेक्टर निशिकांत के साथ काम करने की कल्पना मात्र ही रोमांचित करने के लिए काफी थी। उस पर जॉन और जेनिलिया का साथ, फिल्म का सरप्राइज पैकेज था। उस पर मार्शल आर्ट सिक्वेंस फिल्माने के लिए विद्युत को मिली स्वतंत्रता ने उनका आत्मविश्वास और बढ़ा दिया।

जॉनी डेप, हीथ लेजर, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और शाहरुख खान को पसंद करने वाले विद्युत ने केरल के एक आश्रम में शिक्षा ली है। मुंबई आने के बाद वे धारावी के बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दे रहे थे, तभी उन्हें यह फिल्म मिली।

अभी उन्होंने 'फोर्स' के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है, लेकिन बहुत सारी फिल्मों की स्क्रिप्ट वे पढ़ रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि उन्हें अभी किसी भी चीज की कोई जल्दी नहीं है। वे अपने हिसाब से ही अपने करियर को आकार देंगे।

- सारिका जोशी


Show comments

बॉलीवुड हलचल

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में भाग लेने के लिए फ्रांस रवाना हुईं शबाना आजमी, 50 साल के फिल्मी करियर के लिए मिलेगा सम्मान

शूजित सरकार ने की आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन के अभिनय की सराहना, बोले- हर सीन पर हंसा, हर दिन खुश हुआ

विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया इतना कलेक्शन

अनुपमा के सेट पर हुआ दर्दनाक हादसा, करंट लगने से क्रू मेंबर की मौत

शोबिज की दुनिया छोड़ वकील बनीं ये एक्ट्रेस, कसौटी जिंदगी की से मिली थी घर-घर पहचान

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव