सफलता का घी पीतीं प्रियंका चोपड़ा

रोशनी मलिक

Webdunia
शनिवार, 20 अगस्त 2011 (15:55 IST)
PR
इसे उनकी पाँचों उँगलियाँ घी में और सिर कड़ाही में तो नहीं कह सकते... लेकिन प्रियंका चोपड़ा के सितारे बुलंदी पर तो हैं। सात खून का तो नहीं कह सकते लेकिन वे सातवें आसमान पर सैर कर रही मालूम होती हैं। उनके बिंदास जलवे आने वाले दिनों में "अग्निपथ" के रीमेक में दिखाई देंगे।

" अग्निपथ" के अलावा प्रियंका कुणाल कोहली की "तेरी-मेरी कहानी" और अनुराग बसु की "बर्फी" भी कर रही हैं। यानी उनके रात-दिन बेहद व्यस्त हैं और साथ ही जिंदगी में वाकई बरफी की मिठास भी घुली हुई है। शाहरुख से लेकर रितिक, सलमान, अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, शाहिद कपूर तथा नसीरुद्दीन शाह तक के साथ वे काम कर चुकी हैं और बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने नेगेटिव रोल्स भी उतनी ही शिद्दत के साथ निभाए हैं... जो कि पीक पर खड़ी हर अभिनेत्री के बस की बात नहीं होती।

प्रियंका का यही आत्मविश्वास उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग ला खड़ा करता है... लेकिन इस आत्मविश्वास और अति-आत्मविश्वास के बीच उन्होंने बहुत महीन-सी रेखा छोड़ी है। उनके बयान और एटीट्यूड कभी उन्हें इस रेखा के बिलकुल करीब ला खड़ा करते हैं और वे समझकर पैर खींच लेती हैं। उनका खुद पर यह नियंत्रण कब तक कायम रहता है, यह तो वक्त ही बताएगा क्योंकि अति सफलता अक्सर अच्छे-अच्छों का दिमाग खराब कर देती है।

खैर, ताजा खबर यह है कि अभिनय के साथ प्रियंका संगीत के क्षेत्र में भी कदम रख रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप तथा "देसी हिट्स" के साथ एक डील की है, जिसके तहत वे अपना पहला पॉप अल्बम रेकॉर्ड करेंगी। इसके तहत वे न सिर्फ गाएँगी, बल्कि अल्बम के अंग्रेजी गीत स्वयं ही लिखेंगी भी! यानी बहुत जल्द वे अंतरराष्ट्रीय रॉक स्टार के रूप में भी ख्याति पा सकती हैं। अब जलने वाले भले ही कहते रहें कि पिछली दो-चार फिल्में फ्लॉप होने की वजह से प्रियंका ने वैकल्पिक करियर की तैयारी कर रखी है लेकिन इससे प्रियंका को कोई फर्क नहीं पड़ता। वे यह बताना नहीं भूलतीं कि उन्होंने बाकायदा पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत सीखा है और नियमित रूप से रियाज भी करती रही हैं!

शाहिद कपूर के साथ प्रियंका के संबंध चर्चा में आते रहते हैं। मामला कभी हाँ कभी ना वाला है। अभी हमने ब्रेक-अप की खबर पचाई भी नहीं होती कि पैच-अप की न्यूज आ जाती है और फिर इसे गले उतारें, तब तक तो एक बार फिर ब्रेक-अप ब्रेकिंग न्यूज बन जाता है! स्वयं प्रियंका अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना पसंद नहीं करतीं। अपने राज वे केवल अपने परिवार तथा करीबी मित्रों के साथ ही शेयर करती हैं। वे चाहती हैं कि उनकी चर्चा उनकी प्रोफेशनल लाइफ के कारण हो।
प्रोफेशनल मोर्चे पर आजकल वे किंग खान की खास पसंद बनी हुई हैं। "डॉन-2" में तो वे शाहरुख के साथ आ ही रही हैं, शाहरुख ने अपनी होम प्रोडक्शन "रा-वन" में भी उनसे अतिथि भूमिका कराई है। "मन्नात" पर होने वाली पार्टियों में भी प्रियंका जरूर नजर आती हैं। इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोगों को साधकर चलने की कला वे जानती हैं।

हाँ, अन्य हीरोइनों के साथ तनाव की खबरें प्रियंका को लेकर अक्सर आती रहती हैं। कभी कैटरीना से तकरार, तो कभी करीना से। बल्कि करीना और प्रियंका को लेकर तो अनंत किस्से चलते रहते हैं। इसका कारण केवल प्रोफेशनल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि शाहिद कपूर भी माने जाते हैं। कहते हैं कि सैफ के साथ प्रियंका तीन बार फिल्म साइन करते-करते रह गईं क्योंकि करीना ने अड़ंगा डाल दिया। प्रियंका इस बात को नकारते हुए कहती हैं कि प्रोफेशनल कारणों से मैं वे फिल्में नहीं कर पाई। वे यह भी बताती हैं कि जब कभी बेबो से उनकी मुलाकात होती है तो वे दोनों अपनी-अपनी छुट्टियों के बारे में बात करती हैं, कोई तू-तू-मैं-मैं नहीं करतीं।

वैसे भी, तू-तू-मैं-मैं जैसी तुच्छ बातें उन्हें शोभा थोड़ा ही देती हैं! अब तो वे इंटरनेशनल पॉप स्टार बनने की ओर अग्रसर जो हैं। उनका ध्यान अब सुर सजाने पर है, रिश्ते बिगाड़ने पर नहीं।

Show comments

बॉलीवुड हलचल

पुष्पा सिर्फ नाम नहीं ब्रांड है, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 : द रूल का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, देखिए एक्ट्रेस का किलर लुक

सोनी सब के कलाकारों ने अपनी पहली सैलरी से जुड़ी यादें की साझा, बताया कैसे की खर्च

पूजा हेगड़े ने किया सूर्या 44 को लेकर रोमांचक खुलासा, बताया किस जॉनर की होगी मूवी

होम्बले फिल्म्स लेकर आ रहा एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा, पोस्टर हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव