अनिल कपूर : अंतरराष्ट्रीय सितारा बनने का मिशन

Webdunia
IFM
पिछले कुछ सालों से 'बॉलीवुड' के सितारों का 'हॉलीवुड' से प्रेम कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। अब तक देसी सितारे वहाँ की फिल्में देखकर और उनकी नकल करके ही खुश हो जाते थे किन्तु अब इतने से बात नहीं बनती, वे हॉलीवुड की फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाने को बेकरार हैं।

हॉलीवुड की फिल्मों में अपने देसी सितारे भले ही दो-एक सीन में नजर आएँ पर इससे उनका नाम तो हो ही जाता है। इससे उन्हें 'ग्लोबल स्टार' होने का तमगा भी मिल जाता है। मल्लिका शेरावत, इरफान खान, ऐश्वर्या राय कई बॉलीवुड के एक्टर हॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं और इन दिनों बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया (अनिल कपूर) अपनी हॉलीवुड फिल्म 'मिशन इम्पासिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल' को लेकर चर्चा में हैं।

यह फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म के प्रमोशन के लिए इसके हीरो टॉम क्रूज पिछले दिनों इंडिया भी आए। अब इस फिल्म में अनिल के कितने सीन हैं, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा किन्तु इससे उन्होंने यह तो साबित कर ही दिया है कि अभी उनका करियर खत्म नहीं हुआ है।

अनिल ने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की है। अपनी इस फिल्म के लिए उन्हें मुंबई और लॉस एंजिल्स के बीच कई फेरे लगाने पड़े। शुरुआत में उन्हें यह अच्छा भी लगा किन्तु जल्द ही वे इससे परेशान हो गए। वे न तो हॉलीवुड की फिल्म में काम करने का मोह छोड़ पा रहे थे, न अपना परिवार छोड़ना चाहते थे। फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें अलसुबह उठना पड़ता था।

वे कहते हैं कि अब उनकी वो उम्र भी नहीं रही कि वे बाकी सारी चीजें छोड़कर लगातार काम करते रहें। वे बताते हैं कि हॉलीवुड में नाम कमाने के लिए कई एक्टरों ने अपना परिवार छोड़ दिया है, लेकिन मेरे लिए मेरा परिवार और देश महत्वपूर्ण है।

हाल ही में अनिल ने 'तेज' की शूटिंग खत्म की और इन दिनों वे 'रेस 2' और 'शूटआउट एट वडाला' की शूटिंग में व्यस्त हैं और हॉलीवुड की एक फिल्म 'सिटीज' भी उनके पास है। साथ ही वे एक अमेरिकन टीवी सीरिज '24' भी कर रहे हैं।

अनिल कपूर कहते हैं कि मैं तो बस एक्टर बनना चाहता था। मैंने तो कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन मैं बड़ा स्टार बन जाऊँगा। 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की सफलता के बाद से तो वे अपने आपको एक 'ग्लोबल स्टार' मानने लगे हैं। इस फिल्म के हिट होने का अनिल को भी खासा फायदा हुआ है और उन्हें अपनी आने वाली फिल्म 'मिशन...' से भी ऐसी उम्मीदें हैं।

एक के बाद एक लगातार हॉलीवुड फिल्में करने से 'बी टाउन' में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अनिल बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी नहीं रखते हैं लेकिन वे इस बात को गलत बताते हैं। उनका कहना है कि मैं यहाँ पला-बढ़ा हूँ, यहाँ काम करके मुझे बहुत खुशी होती है और जहाँ तक फिल्में करने की बात है तो फिल्मों के मामले में मैं शुरू से ही थोड़ा 'चूजी' रहा हूँ। मैं कुछ सिलेक्टेड फिल्मों में ही काम करना पसंद करता हूँ।

वे कहते हैं कि मैंने कम ही फिल्मों में काम किया है, साथ ही वे यह भी फरमाते हैं कि बॉलीवुड के कुछ सितारे दरअसल अब मेरी ही नकल कर रहे हैं। अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना, पसंदीदा फिल्मों में काम करना मैं यह सब पहले ही करके छोड़ चुका हूँ।

शायद वे अपने बारे में यह सच ही कह रहे हैं क्योंकि अब तो अनिल पिछले तीन सालों से उनको मिलने वाले सारे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, एक देश से दूसरे देश में लगातार आ-जा रहे हैं। टाइम बचाने के लिए वे अपने डायलॉग की रिहर्सल फ्लाइट में ही करते हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस का काम भी संभाल रहे हैं और वे यह सब इंडस्ट्री में ज्यादा दिनों तक टिके रहने के लिए कर रहे हैं।

- देवकी चौधरी


Show comments

बॉलीवुड हलचल

मटका के साथ नोरा फतेही ने किया तेलुगु डेब्यू, एक्ट्रेस ने शूटिंग सेट से शेयर किया बीटीएस वीडियो

Indian Idol 15 : सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट रागिनी शिंदे हुईं टॉप 15 से बाहर, बादशाह को आया गुस्सा

Bigg Boss 18 में एंट्री करते ही दिग्विजय राठी की पर्सनल लाइफ में आया भूचाल, गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप का ऐलान

रणवीर सिंह की डॉन 3 में विलेन बनेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने किया अप्रोच!

सेलिब्रिटीज की अनसुनी बातें और पहलू दिखाएंगे राणा दग्गुबाती, रिलीज हुआ द राणा दग्गुबाती शो का ट्रेलर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव