सलमान और विवेक ओबेरॉय में किस तरह के संबंध है ये बात सभी को पता है, लेकिन सलमान को संजय का विवेक के साथ फिल्म करने को लेकर किसी किस्म का ऐतराज नहीं है। यदि वे अपने दोस्तों को दुश्मनों के साथ फिल्म करने से रोकते तो आज शाहरुख के साथ कैटरीना ‘जब तक है जान’ नहीं कर रही होती।
सलमान को ऐतराज है फिल्म के नाम को लेकर। सूत्रों के मुताबिक सलमान की फिल्म शेरखान बहुत पहले घोषित हो चुकी है, हालांकि इसकी शूटिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। इसी बीच संजय दत्त ने ‘शेर’ नामक फिल्म स्वीकार कर ली और इसकी शूटिंग तेजी से चल रही है।
दोनों फिल्मों के नाम में काफी समानता है। संजय दत्त के जगह कोई और होता तो सलमान को फर्क नहीं पड़ता, लेकिन संजू बाबा जैसे नजदीकी आदमी ऐसा करे तो दिल तो दुखता ही है।