‘लक्ष्मी बम’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ सहित ये 10 फिल्में डिज्नी हॉटस्टार पर होंगी रिलीज

Webdunia
सोमवार, 15 जून 2020 (18:59 IST)
कोरोना वायरस के चलते करीब दो महीने के लॉकडाउन के बाद देश अब अनलॉक-1 में प्रवेश कर चुका है। धीरे-धीरे प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं। हालांकि, सिनेमाघरों के फिर से खुलने को लेकर अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है और यह सवाल निर्माताओं के मन में है कि थिएटर खुल भी गए तो क्या दर्शक आएंगे। ऐसे में मेकर्स के पास रिलीज डेट आगे बढ़ाने के अलावा एक और चारा यह बचा है कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए।

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर ‘गुलाबो सिताबो’ के अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि कई प्रोजक्ट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर रही हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो 10 फिल्में अब सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होंगी। इसमें अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम-

लक्ष्मी बम : इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को मशहूर तमिल निर्देशक राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म उन्हीं की तमिल फिल्म ‘मुन्नी 2: कंचना’ का रीमेक है।



भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया : अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में हैं। फिल्म में अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, नोरा फतेही, शरद केलकर, एम्मी विर्क भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है।

सड़क 2 : इस फिल्म के साथ महेश भट्ट एक लंबे अंतराल के बाद निर्देशन में लौट रहे हैं। फिल्म में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी दिखेगी। फिल्म में पूजा भट्ट और संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है।



द बिग बुल : अभिषेक बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म मशहूर स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक के साथ इलियाना डीक्रूज और निकिता दत्ता नजर आएंगी। इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि कुकी गुलाटी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।



दिल बेचारा : मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा इस फिल्म के जरिये निर्देशन के क्षेत्र में उतर रहे हैं। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘दा फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है।



मिमी : कृति सेनन इस फिल्म में एक सरोगेट मां के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म साल 2011 में आई नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘माला आई व्हहेची’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में होंगे।



लूट केस : इस कॉमेडी फिल्म में कुणाल खेमू लीड रोल में हैं और उनके साथ रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है।



रूही अफजाना : नेटफ्लिक्स पर ‘गुंजन सक्सेना - द कारगिल गर्ल’ की रिलीज के बाद यह फिल्म जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हार्दिक मेहता निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।



शिद्दत : इस फिल्म में सनी कौशल-राधिका मदान और मोहित रैना-डायना पेंटी की जोड़ी नजर आएगी। कुणाल देशमुख ने फिल्म का निर्देशन किया है।



खुदा हाफिज : फारुक कबीर द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-एक्शन-थ्रिलर फिल्म में विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं और उनके साथ शिवालिका ओबेरॉय हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख