सलमान खान की सुरक्षा में सेंध, दो दिनों में दो अनजान शख्स गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसे

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 22 मई 2025 (15:41 IST)
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों और गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद से सलमान खान की सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। उनके घर को भी बुलेक प्रूफ कर दिया गया है। 
 
लेकिन इसके बावजूद सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दो दिन के भीतर दो अंजान लोगों ने सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश की है। 19 मई की आधी रात को एक महिला ने गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। 
 
इस घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक और अंजान शख्स ने 20 मई की शाम लगभग 7.15 बजे सलमान के घर में घुसने का प्रयास किया। हालांकि इसे भी पकड़कर सिक्योरिटी गार्ड्स ने पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह 23 साल का है। 
 
बताया जाता है कि जितेंद्र गुरुवार सुबह सुरक्षा घेरे को चमका देकर एक कार के पीछे छिपकर सलमान की बिल्डिंग परिसर में घूसने में कामयाब में होगा। हालांकि सिक्योरिटी ने उसे बिल्डिंग के एंट्रेस गेट के पास से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

ALSO READ: सलमान खान एक्टर बनने से पहले करना चाहते थे यह काम
 
पुलिस पूछताछ में जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा, मैं सलमान खान से मिलना चाहता हूं। लेकिन पुलिस मुझे मिलने नहीं दे रही। मैं छिपकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। मैं भाईजान का फैन हूं। जब पुलिस ने उससे पूछा कि क्‍या उसे यह पता नहीं है कि सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं और उन्‍हें Y+ सुरक्षा की दी गई है? इस पर आरोपी ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी है।
 
सलमान के घर में घुसने की कोशिश की पहली घटना 19 मई को सुबह करीब 3.30 बजे की है। 32 साल की ईशा छाबड़ा नाम की एक महिला गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसी थीं। वह सलमान खान की सिक्योरिटी को चकमा देकर बिल्डिंग के लिफ्ट एरिया तक पहुंचने में सफल रहीं। हालांकि बाद में सिक्योरिटी गार्ड ने महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

14 साल बड़े कोरियोग्राफर संग लीक हुआ था डेजी शाह का इंटीमेट वीडियो, एक्ट्रेस ने कही यह बात

मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन, इस वजह से गई जान

39 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधीं 'गोपी बहू' जिया मानेक, वरुण जैन संग किया भूत शुद्धि विवाह

प्राइम वीडियो ने मिलाया मैडॉक फिल्म्स संग हाथ, 8 फिल्मों की नई पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील का किया ऐलान

उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस की कार्रवाई, एक युवक हिरासत में

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख