पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे की हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया

WD Entertainment Desk
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:23 IST)
Sandhya Theater Stampede Case: 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं 8 वर्षीय श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। बीते दिनों इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी हुई थी। उन्हें एक रात जेल में भी गुजारनी पड़ी। 
 
हालांकि अल्लू अर्जुन को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू अर्जुन ने हादसे में मृत महिला और उनके घायल बच्चे के परिवार की हर संभव मदद करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती श्री तेज से मिलने की भी इच्छा जताई है। 
 
वहीं अब खबर आ रही है कि श्री तेज की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हैदराबाद के किम्स कडल्स अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आठ वर्षीय श्री तेज को डॉक्टरों द्वारा देखभाल में रखा गया है क्योंकि उसकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
 
डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ऑक्सीजन और दबाव के न्यूनतम समर्थन के साथ यांत्रिक वेंटिलेशन पर रखा गया था। इसके अलावा, उन्हें वेंटिलेटर से हटाने के लिए ट्रेकियोस्टोमी, एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें सांस लेने में सुविधा के लिए शल्य चिकित्सा द्वारा श्वास नली में एक पाइप डाला जाता है, पर विचार किया जा रहा है।
 
अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, श्री तेज का बुखार कम हो रहा है और न्यूनतम इनोट्रोप्स पर, उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं। बच्चे को 4 दिसंबर को कम ऑक्सीजन संतृप्ति और अनियमित श्वास के साथ लाया गया था। 10 दिसंबर को उसकी श्वास सहायता हटा दी गई थी, तथा 12 दिसंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण उसे फिर से नली लगानी पड़ी थी।
 
बता दें कि 4 दिसंबर की रात 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रीमियर के दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

जाट ट्रेलर रिव्यू: सनी देओल की घातक पंचिंग, खून खौलाने वाले एक्शन सीन्स

इमरान हाशमी के बर्थडे पर फैंस को मिला गिफ्ट, आवारापन 2 की हुई घोषणा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

जाट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत अब देखेगा साउथ

इमरान हाशमी को अपने लिए अनलकी मानती हैं पत्नी परवीन, वजह कर देगी हैरान!

नया स्टैंडअप स्पेशल देलुलु एक्सप्रेस लेकर आ रहे जाकिर खान, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख