Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन होगी तीजन बाई? विद्या बालन, रानी मुखर्जी या प्रियंका चोपड़ा

हमें फॉलो करें कौन होगी तीजन बाई? विद्या बालन, रानी मुखर्जी या प्रियंका चोपड़ा
20 साल की छोटी उम्र में वो अपनी कुर्सी पर अक्सर खड़े हो जाया करते थे ताकि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस की एक झलक दिख जाए। वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे जो तीजन बाई की गायिकी के दिवाने थे। आज नवाज इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल वाय एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले मशहूर लोक गायिका तीजन बाई की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने का आइडिया लेकर आए हैं। और वो भी ऐसे समय में जब तीजन बाई को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है जिसमें से एक है 2018 में उन्हें दिया गया द फुकुओका प्राइज। इसके अलावा उन्हें इस साल‌ पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है।


छत्तीसगढ़ के गनियारी गांव में 1956 में जन्मी तीजन बाई के पिता का नाम चुनुक लाल पारधी और मां का नाम सुखवती था। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति पारधी समाज से ताल्लुक रखनेवाली तीजन बाई को 1988 में पद्मश्री, 1995 में श्री संगीत कला अकादमी पुरस्कार, 2003 में डॉक्टरेट की डिग्री, 2003 में पद्म भूषण, 2016 में एम. एस. सुब्बालक्ष्मी शताब्दी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

तीजन बाई की शादी 12 साल की बेहद नाजुक उम्र में कर दी गई थी। उन्हें अपने पारधी समाज से निष्काषित भी कर दिया गया था। और उनका कसूर बस इतना था कि वो एक महिला होकर पंडवानी नामक गायिकी की विधा में बेहद रुचि रखती थीं। इस तरह से बचपन से ही उनका संघर्ष शुरू हो गया था। उन्होंने ख़ुद ही एक झोपड़ी बनाकर स्वतंत्र रूप से वहां रहना शुरू कर दिया था। आलिया सिद्दीकी कहती हैं, उन्होंने कभी भी गायिकी का दामन नहीं छोड़ा और इसी गायिकी के चलते उन्हें खासी लोकप्रियता मिली। तीजन बाई की ज़िंदगी के कई पहलू हैं जिसके बारे में लिखा जा सकता है। मुझे शिद्दत से लगा कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाई जानी चाहिए।

तीजन बाई को लोक गायन की मशहूर कला पंडवानी की गायिकी में महारत हासिल है। पंडवानी छत्तीसगढ़ में सुनाई जानेवाली महाभारत से जुड़े किस्सों से संबंधित गायिकी की विधा है। तीजन बाई की इसी कला ने आलिया सिद्दीकी को बेहद प्रभावित किया। ऐसे में उन्हें लगा कि उनपर आधारित एक बायोपिक उनकी ज़िंदगी के साथ न्याय कर पाएगी। ऐसे में उनपर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा भी आलिया ने खुद ही उठाया। लेकिन वो चाहती हैं कि फिल्म के लिए तमाम गाने एक ऐसा कद्दवार शख्स लिखे जिसे कलम का जादूगर माना जाता है।

आलिया कहती हैं कि मेरी दिली ख्वाहिश है कि गुलजार साहब तीजन बाई पर बन रही फिल्म के गाने लिखकर उनकी जिंदगी को अपने लिखे शब्दों से हमेशा के लिए अमर कर दें। जब आलिया सिद्धिकी से पूछा गया की तीजन बाई का किरदार कौन निभाएगा? आलिया सिद्धिकी कहती है ’हम चाहते है रानी मुखर्जी, विद्या बालन या प्रियंका चोपड़ा इनमे से एक हो।'
इस फिल्म के निर्माण के लिए आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल की मदद कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि तीजन बाई अपने आप में एक किवदंती हैं। मुझे आलिया पर‌ पूरा यकीन है कि वो इस फ़िल्म को महज फिल्म फेस्टिवल के लिए नहीं, बल्कि आज के आम‌ दर्शकों को ध्यान में रखकर इसे बेहद प्रासंगिकता के साथ बनाएंगी।

वहीं, मंजू गढ़वाल कहती हैं, आज भी वो अपनी जादुई और प्रभावशाली आवाज से दुनिया भर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। वो अपनी गायिकी को आज की पीढ़ी तक पहुंचा रही हैं। ये फ़िल्म लोक गायिका तीजन बाई की ज़िंदगी पर आधारित है जिसे वाय एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल प्रोड्यूस करेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसा होते ही एक्टिंग छोड़ देंगे आमिर खान, फिर करेंगे यह काम