आमिर खान ने बताई किरण राव से तलाक की वजह, बताया क्यों टूटा 15 साल पुराना रिश्ता

Webdunia
सोमवार, 14 मार्च 2022 (11:32 IST)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 14 मार्च को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर खान अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आमिर खान ने बीते दिनों अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से शादी के 15 साल बाद तलाक का ऐलान कर दिया था। 

 
आमिर खान के तलाक के बाद उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी। हालांकि आमिर खान ने इन खबरों पर चुप्पी साधी हुई थी। अब आमिर खान ने उनके और किरण राव के रिश्ते पर खुलकर बात की है। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने अपने तलाक और बच्चों के बारे में बात की।
 
आमिर ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही परिवार से ज्यादा अपने करियर पर फोकस किया है। मैं अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाया। पर अब मैं अपने पेरेंट्स, भाई-बहनों, पहली वाइफ रीना, किरण, रीना के पेरेंट्स, किरण के पेरेंट्स और बच्चों के साथ एक नई शुरूआत करूंगा।
 
जब आमिर से किरण राव को तलाक देने के उनके फैसले के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, वो मुझसे कहती थीं कि, एक फैमिली के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते हैं, तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। मैं एक अलग तरह का इंसान हूं। फिर उन्होंने बड़े प्यार से कहा था कि, मैं यह नहीं चाहती कि तुम बदलो, क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। 
 
आमिर ने बताया कि किरण ने उनसे कहा कि मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है। इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि, वह कभी बदले। लेकिन 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है।
 

उन्होंने कहा, किरण और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है और मैं समझता हूं कि, लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, आमतौर पर, हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं, उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।
 
जब आमिर से पूछा गया कि, क्या किरण के साथ उनका तलाक किसी नए रिश्ते में होने के कारण है। इस पर एक्टर ने कहा, तब भी कोई नहीं था, और अब भी कोई नहीं है।
 
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी। आमिर और किरण की पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। आमिर शादीशुदा थे लेकिन उनका दिल किरण पर आ गया था। आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को साल 2002 में तलाक दिया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बड़े पर्दे पर फिर गर्दा उड़ाएंगे सनी देओल, एक्सेल एंटरटेनमेंट की बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

करोड़ों की संपत्ति विवाद के बीच संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव ने बदला अपना नाम

5 हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे सोनू सूद, आज हैं इतने करोड़ के मालिक

'राम तेरी गंगा मैली' में सफेद साड़ी पहन सनसनी मचाने वालीं मंदाकिनी इन दिनों कर रहीं यह काम

कभी पिता संग स्टेज शो करते थे सोनू निगम, एक गाने ने बदल दी किस्मत

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख