किरदार में ढलने में मुझे समय लगता है : आमिर खान

Webdunia
यहां आसान काम में भी मेहनत लगती है, तो एक्टिंग तो मुश्किल काम है। यहां तक कि हमारे सुपरस्टार आमिर खान भी इसमें खासी मेहनत करते हैं तभी तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू  में आमिर ने बताया कि उन्हें भी अपने किरदार में ढलने में बहुत समय लगता है। 
 
आमिर खान ने बताया कि वे स्वाभाविक अभिनेता नहीं हैं। दूसरों से अलग सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और किरदार में ढलने में उन्हें कुछ समय लगता है। आमिर ने यह भी बताया कि उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की भावना होती है, लेकिन किरदार में ढलने में उन्हें काफी समय लगता है।
 
आमिर ने आगे कहा कि जब मैं नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरीजी, रघुवीर यादव, दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चनजी और जायरा वसीम जैसे कलाकारों को देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वे एक पॉवर हाउस हैं। जब वे अपना शॉट देते हैं, तो उनमें बहुत ज्यादा विश्वास झलकता है और यही वजह है कि बहुत ही स्वाभाविक और सहज परिणाम भी मिलता है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास वो चीज है। मुझे ऐसा लगता है कि उस स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे और काम करना होगा। इसके लिए मुझे और ज़्यादा मेहनत करनी होगी। 
 
आमिर खान को बी-टाउन में करीब 30 वर्ष हो चुके हैं। उन्होंने एक्टिंग से लेकर प्रोड्युसर तक का काम बेहतरीन तरीके से संभाला है। आमिर का मानना है कि वे अपनी शंकाओं से पार पाने के लिए जूझते रहते हैं और यदि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं तो उन्हें कई बार रिहर्सल करने से भी कोई गुरेज नहीं होता। 
 
आमिर ने उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' का उदाहरण देते हुए बताया कि हरियाणवी लहजा पकड़ने के लिए वसीम को सिर्फ 1 हफ्ते का समय लगा था जबकि उन्हें इस भाषा को सीखने के लिए 4 महीनों तक संघर्ष करना पड़ा था। उनकी सबसे बड़ी ताकत इस बात से झलकती है कि वे असफल होने से कभी डरते नहीं हैं। 

ALSO READ: 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने कहा, मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा
 
आमिर खान की अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' आने वाली है। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी हैं। आमिर ने इसके लिए काफी मेहनत की है। इसके बाद आमिर खान महाभारत को लेकर एक बड़ी फिल्म सीरिज़ बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बीवी नंबर 1 : सुष्मिता सेन की लंबी हाइट से सलमान खान को नहीं थीं परेशानी, जूतों में लिफ्ट लगाने से कर दिया था इनकार

शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक को फैंस मिल रहा है जबरदस्त रिस्पॉन्स, सोशल मीडिया पर कर रहे तारीफ

कांतारा : चैप्टर 1 के कलाकारों के साथ हुआ हादसा, बस पलटने से 6 जूनियर आर्टिस्ट्स हुए गंभीर घायल

जालीदार ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट तस्वीरें वायरल

अरिजीत सिंह की वजह से मिला था आयुष्मान खुराना को पहली बार लाइव परफॉर्म करने का मौका

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख