क्या आमिर खान ने आटे के पैकेट में छुपाकर बंटवाए 15-15 हजार रुपए? एक्टर ने खोला राज

Webdunia
सोमवार, 4 मई 2020 (11:34 IST)
कोरोना वायरस संकट के बीच बॉलीवुड सेलिब्रिटीज गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वे दिल खोलकर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के 1-1 किलो के पैकेट भेजे, जिसके अंदर 15 हजार रुपए रखे हुए थे। 

 
सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने इस पोस्ट को शेयर किया है। ट्विटर पर एक टिकटॉक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, लेकिन जिन्होंने लिया उन्हें 15 हजार रुपए कैश मिले। यह जरूरतमंदों की मदद करने का अनोखा तरीका है। 

ALSO READ: लॉकडाउन में इलियाना डिक्रूज ने खुद काटे अपने बाल, तस्वीर वायरल
 
हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी कि ये पैकेट आमिर खान ने भेजे हैं। अब खुद आमिर खान ने इस बात को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस खबर की हकीकत बताई है। 
 
आमिर खान से सोमवार को ट्वीट किया, दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूं। इसकी या तो पूरी तरह से एक नकली कहानी है, या रॉबिनहुड खुद को सामने नहीं लाना चाहता है। सुरक्षित रहें।'
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने गरीबों की अनोखे ढंग से मदद की है। आमिर खान ने लोगों को आटे के पैकेट में छुपाकर 15-15 हजार रुपए कैश में भेजे हैं। टिकटॉक वीडियो में दावा किया गया कि 23 अप्रैल को दिल्ली के एक इलाके में ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे गए और वहां के जरूरतमंद लोगों को आटा बांटा गया। 
 
हर एक पैकेज में 15000 रुपए कैश छुपे हुए थे, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जानबूझकर 1 किलो का ही पैकेट तैयार किया गया, ताकि जो असल जरूरतमंद लोग हैं उनतक की राहत पहुंचे। वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि कई ने पैकेट लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो से उनका कुछ नहीं होने वाला, लेकिन जिन्होंने 1 किलो का आटे का पैकेज लिया और उसे खोला उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। 
 
बता दें, आमिर खान ने भी बिना किसी को बताए पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड समेत कई संस्थाओं को डोनेशन दिया है। आमिर का मानना है कि ये बेहद निजी चीज है, किसी की कितनी मदद की गई इसे पब्लिक में नहीं बताना चाहते।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर की बात, बोलीं- खुद को साबित करना ही पड़ता है...

फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइल आइकॉन थे फिरोज खान, ठुकरा दिए थे कई फिल्मों के ऑफर

पिता नहीं चाहते थे एक्टर बने विनोद खन्ना, तान दी थी बंदूक

हॉलीवुड डेब्यू को लेकर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी जिंदगी का नया चैप्टर होगा...

बेटे के जन्म के बाद 32 किलो बढ़ गया था सोनम कपूर का वजन, बोलीं- सब कुछ बदल जाता है...

शिल्पा शेट्टी का सिल्क साड़ी-गाउन में किलर अंदाज, फैंस ने कहा गजब ढा दिया

Shaitaan movie preview: अजनबी बना शैतान, आफत में पड़ गई जान

तब्बू-करीना-कृति स्टारर फिल्म क्रू के प्रति दिलचस्पी जगाने वाले 5 कारण

शाहरुख खान एक-दो नहीं बल्कि 17 मोबाइल रखते हैं अपने पास

12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर के पास अकाउंट में थे सिर्फ 257 रुपये, करना पड़ा कठिन संघर्ष

अगला लेख